Header Ads Widget

P M Narendra Modi's Tuberculosis Free India a success - MLA Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षयरोग मुक्त भारत को सफल बनाएं- विधायक शर्मा

P M Narendra Modi's Tuberculosis Free India a success - MLA Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षयरोग मुक्त भारत को सफल बनाएं- विधायक शर्मा
अकोला-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को टीवी रोग से मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है इस संकल्प मे  नागरिक ने सक्रिय योगदान लेकर इस संदर्भ में जन जागृति एवं मरीजों को मदद का हाथ देकर भविष्य में बीमारियां ना फैले इसकी खबरदारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन के अवसर पर सेवा समर्पण पखवाड़ा अंतर्गत मरीजों से संपर्क करके उन्हें मदद का हाथ देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहा है ऐसा प्रतिपादन विधायक गोवर्धन शर्मा ने किया। भाजपा दक्षिण मंडल महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष गणेश अंधारे थे।
इस वक्त क्षय रोग मरीजों को विभिन्न साहित्य वितरित किए गए तथा क्षय रोग नियंत्रण एवं तलाश मुहीम कार्यक्रम का आरंभ किया गया इस अवसर पर जनजागृति फलक का शुभारंभ विधायक शर्मा, पूर्व स्थाई समिती सभापती संजय बड़ोंने की उपस्थिति में किया गया इस वक्त कार्यक्रम का संचालन मनीष बुंदेले ने तथा प्रस्तावित पुरुषोत्तम तायडे ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर पांडे, कन्हैया आहुझा, शारदा खेड़कर, बाल टाले, चंदा शर्मा आदि ने अथक प्रयास किया।

Post a Comment

0 Comments

close