Header Ads Widget

Nikesh Gupta was the chief guest of Washim Agrasen Jayanti: निकेश गुप्ता वाशिम अग्रसेन जयंती के प्रमुख अतिथी

Nikesh Gupta was the chief guest of Washim Agrasen Jayanti: निकेश गुप्ता वाशिम अग्रसेन जयंती के प्रमुख अतिथी
अकोला- महानगर के सामाजिक सेवाधारी निकेश गुप्ता वाशिम मे आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के प्रमुख अतिथी होगे. सोमवार दि 26 सप्टेंबर को वाशीम अग्रवाल समाज ने आयोजित किये अग्रसेन जयंती समारोह मे निकेश गुप्ता प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेगे. विगत पंधरा वर्ष से गुप्ता विविध जिले मे अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप मे सहभाग ले रहे हैं.वे उम्र के सत्तावीस वर्ष पर तळेगाव दशासर मे प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित हुये थे. उन्होंने पुणे,नाशिक,औरंगाबाद,जलगाव,हिंगोली, अकोट,शेगाव मे भी अग्रसेन जयंती समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित रहकर समाज को मार्गदर्शन किया. समाज की विविध जिम्मेदारी को सुचारु रूप से संभालते हुये निकेश गुप्ता ने अनेक स्तर पर सेवा बहाल की हैं. 

वे युवा अग्रवाल संमेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष,अ. भा. मारवाडी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाडी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, प्रादेशिक मारवाडी संमेलन के प्रांतीय महामंत्री, राजस्थानी सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष,अग्रवाल समिती अकोला के पूर्व सचिव,110 वर्ष जुने सनातन धर्मसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने सेवा दी हैं. गुप्ता यह विदर्भ चेंबर के अध्यक्ष के रूप मे आज सेवा दे रहे हैं.सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा उपक्रम मे गुप्ता अनवरत सहभाग लेकर रचनात्मक उपक्रम चला रहे हैं.एक दिशादर्शक नेतृत्व के रूप मे अग्रवाल समाज का युवाविश्व उन्हे देख रहा हैं. बहुआयामी व्यक्तिमत्त्व के रुप मे वे सर्वदूर परिचित हैं.वाशिम के अग्रसेन जयंती समारोह मे उपस्थित रहकर समाज को मार्गदर्शन कर एक निश्चित दिशा वे देंगे ऐसी भावना व्यक्त की जा रही हैं.

Post a Comment

0 Comments

close