Lions Sapphire started the Diwali venture of the poor: लायन्स सफायर ने प्रारंभ किया गरीबो की दीपावली उपक्रम
अकोला-सामाजिक कार्य मे कार्यरत लायन्स क्लब ऑफ अकोला सफायर ने बडे जल्लोष से गरीबो की दीपावली उपक्रम प्रारंभ किया.इस दिपावली मे लायन्स
सफायर की ओरसे गरीब,जरूरतमंद व्यक्ती,बालको को नये कपडे,मिठाई,भोजनदान एवं विविध प्रकारके जीवन साहित्य,खेल खिलोने प्रदान किये जायेगे. पदाधिकारी प्रत्येक स्लॅम परिसर मे जाकर निराधार, व्यक्ती,बालको एवं परिवार को इस उपक्रम का लाभ देंगे.इस उपक्रम के फलक एवं पंजियन स्टिकर का प्रारंभ निवासी उपजिलधिकारी प्रा संजय खडसे के हाथो किया गया. इस पंजियन स्टिकर से व्यक्ती, परिवार,बालक के कपडो का नाप एवं अन्य जरूरत की सूची तयार कर ऊस परिवार को उक्त साहित्य वितरित किया जायेगा. जरूरतमंद परीवारो से पदाधिकारी संपर्क करेंगे.इस प्रकल्प को सफल बनाने हेतू प्रकल्प प्रमुख राजेश पूर्वे पुरजोर कोशीश कर रहे हैं.लायन्स क्लब सफायर के अध्यक्ष ओम साव की अगुवाई मे क्लब के संपूर्ण पदाधिकारी इस उपक्रम को साकार कर रहे हैं.इस उपक्रम प्रारंभ के समय सफायर के अध्यक्ष ओम साव,सहसचिव एड अनुप देशमुख,कोषाध्यक्ष संजय पुरी एवं प्रकल्प प्रमुख राजेश पूर्वे,महेंद्र खेतान,समीर शाह,आशीष डोडीया आदी उपस्थित थे.इस उपक्रम को सफल करने हेतू क्लब के महेंद्र खेतान,संतोष अग्रवाल,क्लब उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,समीर शाह,सहसचिव एड अनुप देशमुख,सौरभ अदानी,टेलर एड हर्षवर्धन पाटील,टेल ट्विस्टर अमित सोनी,पीआरओ राजेश पूर्वे,क्लब चेअरपर्सन जावेद वाघ,मेबरशीप चेअरपर्सन एमजेएफ विजय गोखले, संचालक अमर राजूरकर,डॉ शिरीष देशमुख,बेहलूल वाघ,नवीन खोसला,महेश अरोरा,डॉ अमोल रावनकर, संजय हिरानंदानी,भूषण जोशी समेत क्लब परिवार मेहनत कर रहे हैं.
0 Comments