Huge response to the initiatives of Agrasen Jayanti: अग्रसेन जयंती के उपक्रमो को भारी प्रतिसाद
अकोला-अग्रसेन भवन मे महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष मे चल रहे अग्रसेन जयंती सप्ताह उपक्रम को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.सोमवार को भवन परिसर मे युवक मंडल की ओरसे भव्य मेहंदी एवं चॉकलेट बिस्किट रंगोली प्रतियोगीता सम्पन्न हुयी.युवक मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रवाल औरा की अगुवाई मे सम्पन्न हुये मेहंदी प्रतियोगीता के प्रकल्प प्रमुख संदेश केडीया, केतन गुप्ता,कृष्णा बाजोरिया एवं परीक्षक मयूर मुराई थे.
इसमे प्रथम क्रमांक कृष्णा अग्रवाल,द्वितीय सोनल सिंघनिया,तृतीय खुशबू अग्रवाल एवं सांत्वन पुरस्कार सपना लोहिया को मिला.चॉकलेट बिस्किट रंगोली के परीक्षक रीना अग्रवाल थी.इसमे प्रथम क्रमांक सौ शोभा लोहिया,द्वितीय मुस्कान गोयनका एवं तृतीय हेमा अग्रवाल रही.प्रकल्प प्रमुख कृष्णा बाजोरिया एवं संदेश केडीया के नियंत्रण मे सम्पन्न हुये इस उपक्रम को युवक मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल औरा,अमित लोहिया,प्राणव सुरेका,कृष्णा तातीया आदी का सहयोग मिला.
0 Comments