Huge response to the gastroscopy camp of Agrasen Jayanti: अग्रसेन जयंती के गेस्ट्रोस्कोपी शिबीर को भारी प्रतिसाद
अकोला-अग्रवाल समिती की ओरसे अग्रसेन भवन मे चल रहे अग्रसेनजी के जयंती सप्ताह उपक्रम को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.रविवार को भवन परिसर मे भव्य गेस्रोस्कोपी शिबिर सम्पन्न हुवा.अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न इस शिबिर मे नागपूर के गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ गौरव पाडीया,अग्रवाल मेडिकल सेवा संघ के अध्यक्षतेत डॉ प्रमोद चिरानिया,संघ के सचिव डॉ श्रेय अग्रवाल, समिती के सचिव सुरेश गुरुजी उपस्थित थे.भगवान धन्वंतरी एवं महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा पूजन से इस शिबीर का प्रारंभ हुवा.प्रास्तविक समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया ने कर इस स्वास्थकारी शिबिर की जानकारी दी.इस समय डॉ गौरव पाडीया ने अपने विचार व्यक्त कर गेस्ट्रो के बिमारी की जानकारी दी.
शिबीर मे 55 महिला-पुरुषो ने अपने स्वास्थ की जाच की.गेस्रोस्कोपी के मरिजो की जाच डॉ प्रमोद चिरानिया के हॉस्पिटल मे की गयी.इस शिबिर मे हेपेटायटीस बी एवं सी की जाच,लिवर की स्कॅनिंग की गयी.शिबीर मे दुरदाराज से नागरिक समिल्लीत हुये थे.दुसरे सत्र मे भवन मे मेधावी छात्रो का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुवा. इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा एवं प्रा कनैय्या अग्रवाल उपस्थित थे.इस समारोह मे समाज के नर्सरी से कॉलेज तक के 200 मेधावी छात्रो को मोमेंटो एवं प्रशस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.मान्यवरो ने इस उपक्रम का स्वागत कर छात्रो को शुभेच्छा प्रदान की.
संचालन एवं आभार एड सुरेश गुरुजी ने किया.अग्रसेन भवन मे दि.26 सप्टेंबर तक चलनेवाले जयंती सप्ताह के उपक्रमो मे समाज के महिला पुरुषो ने भारी संख्या मे उपस्थित रहने का आवाहन किया.आज सोमवार दि19 सप्टेंबर भवन मे महिला एवं युवक मंडल के अनेक कार्यक्रम होगे.इसमे उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.
0 Comments