Hair Accessories Decoration Competition of Agarwal Mahila Mandal:अग्रवाल महिला मंडल की हेयर एसेसरीज सजाना प्रतियोगीता
अकोला-अग्रवाल महिला मंडल की ओरसे अग्रसेन जयंती पर्व मे स्थानीय अग्रसेन भवन मे हेयर एसेसरीज सजाना प्रतियोगीता सम्पन्न हुयी.इस अनोखी प्रतियोगीता की परीक्षक के रूप मे सुचिता चिरानिया का सहयोग प्राप्त हुआ. सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा सुचिता का स्वागत किया गया.इसमे प्रथम नूपुर बंसल रही,द्वितीय दर्शना गोयनका एवं तृतीय किंजल केडिया रही.इसके पश्चात तुलसी का गमला सजाओ प्रतियोगीता ली गयी.इसकी परीक्षक किरण सिंघानिया थी.सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा उनका स्वागत किया गया.इसमे प्रथम वर्षा अग्रवाल रही,द्वितीय मनीषा अग्रवाल,तृतीय शोभा अग्रवाल ने बाजी मारी.इस कार्यक्रम मे हौजी हंगामा के फुल सजाए गए एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पदमा गोयनका, उमा गुप्ता,दया गोयनका,निर्मला झुनझुनवाला,पुष्पा देवी सोनालावाला,आशा चौधरी और संध्या पसारी ने सुंदर तरीके से प्रस्तुति दी.
इसमें सभी बहने विजेता के रूप में उभर कर आयी. सभी को सम्मानित किया गया.साथ ही सभी सम्मानीय सलाहकार बहनों की ओर से अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा पाडिया,सचिव संतोष केडिया,कोषाध्यक्ष वंदना अग्रवाल का तुलसी का गमला देखकर सम्मान किया. इस दौरान अंताक्षरी की भी स्पर्धा रखी गई थी. ताल, सुर,लय धुन की श्रेणी मे अनेक राउंड हुये. इसमें विजेता के रूप में आरती अग्रवाल,प्रिया अग्रवाल, नायरा बाजोरिया,प्रियंका गुप्ता थी.अंताक्षरी के राउंड तैयार किए गए थे इसको तैयार किया प्रीति तातीया व श्वेता चिरानिया ने.हौजी हंगामा में उपहारों की बौछार की गई. 1 मिनट गेम शो में भी सभी बहनों ने खूब धूम मचाई.जय अग्रसेन वन मिनिट गेम भी रोज खिलाया जा रहा है और रोज 1 मिनट की तैयारी यह टीम कर रही है. इसमे शोभा अग्रवाल,कल्पना पसारी,शिल्पा पसारी, अपर्णा सिकरिया, सुनीता अग्रवाल,मीना बाजोरिया,ज्योति बजाज आदी सहयोग कर रहे हैं.
सभी के सहयोग के लिए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा पाड़िया, सचिव संतोष केडिया और कोषाध्यक्ष वंदना अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.
0 Comments