Garba festival GS Convent Auditorium:जीएस कॉन्व्हेंट सभागृह मे होगा मातृशक्ती का गरबा उत्सव
अकोला-अकोला गुजराती समाज अंतर्गत अनेक वर्ष से नवरात्र उत्सव मे दोपहर को खेला जानेवाला मातृशक्ती का गरबा उत्सव इस वर्ष भी गुजराती समाज सभागृह मे खेला जायेगा.इस उत्सव का प्रारंभ मान्यवरो के हाथो घटस्थापना सोमवार दि.26 सप्टेंबर को दोप .4 बजे जीएस कॉन्व्हेंट सभागृह मे होगा.गुजराती समाज की महिलाओ एवं बच्चे कंपनी की अभूतपूर्व भीड खिचनेवाला महानगर का यह दोपहर को चलनेवाला एकमात्र गरबा हैं.दि.26 सप्टें.से 8 अकटुंबर तक आयोजित इस गरबा महोत्सव मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं.
इस रंगारंग गरबा उत्सव मे फेन्सी ड्रेस,गरबा नृत्य व सामूहिक गरबा मातृशक्तीं समेत खेला जायेगा.मातृशक्ती गरबा उत्सव की अध्यक्षा सौ.मिनाबेन पटेल के मार्गदर्शन मे आयोजित इस गरबा उत्सव की सफलता हेतू मंडल की सभी महिला पदाधिकारी प्रयत्नरत हैं.दि 26 सप्टेंबर को घटस्थापना पर्वपर दोप 4 बजे.आयोजित मातृशक्ती के इस गरबा उत्सव शुभारंभ प्रसंगपर गुजराती समाज की सभी महिलाये एवं युवतींयो ने उपस्थित रहने का आवाहन मातृशक्ती गरबा उत्सव समिती की अध्यक्ष मिनाबेन पटेल,नयनाबेन पटेल,ममताबेन शाह, जयश्रीबेन पंड्या ने किया हैं.
0 Comments