Foxconn - Bring Vedanta back to the state Sambhaji Brigade: फॉक्सकॉन - वेदांता को पुनः राज्य मे लाओ संभाजी ब्रिग्रेड ने भेजा प्रधानमंत्री को निवेदन
अकोला- फॉक्सकॉन - वेदांता का सेमीकंडक्टर निर्माण प्रकल्प महाराष्ट्र से गुजरात को गया.इस प्रकल्प की कुल लागत १ लाख ५८ हजार करोड की थी.यह प्रकल्प पुणे समीप तळेगाव मे निर्माण हो रहा था,प्रचंड रोजगार निर्माण की क्षमता का यह प्रकल्प महाराष्ट्र से गुजरात को जाने के लिये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं .बेरोजगारी के इस दौर मे यह महत्वपूर्ण प्रकल्प गुजरात राज्य मे गया है.इस प्रकल्प दूबारा राज्य मे लाने हेतू मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने पहल करने का निवेदन संभाजी ब्रिग्रेड की ओरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी द्वारा भेजा गया.फॉक्सकॉन प्रकल्प महाराष्ट्र मे १.५८ लाख करोड रुपये का निवेश कर रहा था.महाविकास आघाडी सरकार ने इस प्रकल्पपर ९० प्रतिशत चर्चा भी की थी.किंतु सरकार बदलते ही यह प्रकल्प गुजरात राज्य मे गया.इसकी जानकारी जनता को देने की बात निवेदन मे नमूद की गयी.इस प्रकल्प से १ लाख रोजगार निर्माण हो रहे थे.इतना बडा प्रकल्प गुजरात को जाने से राज्य के युवाओने क्या केवल दहिहंडी ही फोडना क्या? ऐसा प्रश्न राज्य सरकार को संभाजी ब्रिगेड ने किया हैं.महाराष्ट्र यह निवेश हेतू निवेशको का प्रथम पसंद का राज्य हैं.किंतु सरकार जाते ही ढाई महिने मे ऐसा क्या हुवा कि,फॉक्सकॉन प्रकल्प महाराष्ट्र से गुजरात मे भेजना पडा.यही नही मुंबई का आंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र भी गुजरात को भेजा गया.अनेक महत्व के प्रकल्प एवं कार्यालय भी गुजरात को भेजी जा रही हैं.वेदांता का प्रकल्प महाराष्ट्र मे दूबारा लाया जाय अन्यथा राज्यसरकार को इसका खमियाजा भूगतना पडेगा ऐसा इशारा निवेदन मे दिया गया.संभाजी ब्रिगेड अकोला के अध्यक्ष अभियंता शंतनु पाटील हिंगणे ने जिले की ओरसे निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे को दिये निवेदन के समय गोलू पाटील,अभिषेक खोंड,श्रीकांत काळमेघ,ऋषिकेश महल्ले,सुधाकर राठोड आदी उपस्थित थे.
0 Comments