Header Ads Widget

Fire Baby Care Center of District Women's Hospital, Amravati:अमरावती के जिला महिला अस्पताल के बेबी केयर सेंटर में लगी आग

Fire Baby Care Center of District Women's Hospital, Amravati:अमरावती के जिला महिला अस्पताल के बेबी केयर सेंटर में लगी आग
अमरावती- शहर के जिला महिला अस्पताल कै बेबी केअर  विभाग में आग लगने से धुआं ही धुआं निर्माण हो गया था। जिसके चलते इस हादसे में कुछ बालकों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल विभाग द्वारा  इस आग पर नियंत्रण हासिल किया गया है।  आपको बता दें कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की जानकारी सामने आई है। जिला महिला अस्पताल के बेबी केयर यूनिट  अचानक आग लग गई। इसके कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्माण हो गया था। हालांकि अस्पताल  प्रशासन बच्चों को सुरक्षित वहां से निकालने में सफलता मिली है।  किंतु धुएं के कारण कुछ बालकों की प्रकृति गंभीर होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुइ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण आया सामने

अस्पताल के बेबी केयर सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। आग में बेबी केअर सेंटर में सभी धुआंं फैल गया। धुएं  के कारण कुछ बालकों की हालत गंभीर हो गई है उन पर तत्काल इलाज किया जा रहा है कुछ बालकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close