Header Ads Widget

Driver's Day celebrated by Akola City Traffic Control Branch: शहर यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा ड्राइवर डे मनाया गया

Driver's Day celebrated by Akola City Traffic Control Branch: शहर यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा ड्राइवर डे मनाया गया
अकोला- अकोला यातायात शाखा द्वारा शहर यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा ड्राइवर डे मनाया गया शहर के ड्राइवर (चालक) मनपा घंटा गाड़ी, दमकल विभाग चालक, एसटी महामंडल बस चालक, ऑटो रिक्शा चालक, पेट्रोल डीजल गाड़ी चालक, शहर में रक्त संकलन करने वाली एंबुलेंस चालक उसी तरह चालकों को प्रशिक्षण देने वाली संस्था के वाहन चालक  इनका भी ड्राइवर डे के अवसर पर सत्कार किया गया। 
चालको को मिठाईयां देकर उनके कर्तव्य का सम्मान किया गया। देश एवं राज्य की प्रगति में ड्राइवरों का बड़ा योगदान है ऐसा प्रतिपादन यातायात पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने किया।
पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं यातायात शाखा ने उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएसआई सुरेश वाघ, पीएसआई यूनुस शेख, चालक नईम शेख, मुळदकर, पुलिस कांस्टेबल उमेश इंगले, राधेश्याम पटेल, सचिन दवंडे एवं अन्य कर्मचारियों ने सहभाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

close