Header Ads Widget

Chance of rain till 20: और.... 20 तक बारिश की संभावना...!

Chance of rain till 20: और.... 20 तक बारिश की संभावना...!
अकोला- शहर में विगत सप्ताह भर से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।  अकोला चलते अकोला जिला जलमग्न हो गया है। मौसम विभाग द्वारा पहेले 16 सितंबर तक बारिश की संभावना दर्शाई गई थी किंतु अब भारतीय मौसम विभाग नागपुर द्वारा प्राप्त संदेश अनुसार 20 सितंबर तक जिले में बिजलीयो की गरज के साथ बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है। लगातार बारिश के कारण काटेपूर्णा, वान, दगडपारवा, मोरना, निर्गुणा इन बांधों पर किसी भी पल में पानी  छोड़ा जा सकता है। इस समय अवधि में नदी नालों के किनारे बसे गांवों को एवं शहर परिसर के दूरदराज  हिस्से मे बसी बस्तियों के नागरिकों को सतर्कता का इशारा दिया गया है। नदी नाले तालाब बांध ने जल संग्रह जमा होने के कारण वहां पर नहाने के लिए  नागरिक ना पहुंचे। सड़क पर अथवा पुल पर पानी बह रहा हो तो वहां से अपनी वाहनों को ले जाते समय खबरदारी ले तथा स्थिति के अनुरूप सभी विभाग अवश्य को खबरदारी लेने की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

close