Akola News: अकोला बड़े पुल के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश
अकोला- आज सुबह एक अज्ञात महिला की लाश बड़े पुल के नीचे पानी में मिलने से परिसर में सनसनी मच गई। इस घटना की जानकारी परिसर के नागरिकों को मिलते ही देखने के लिए बड़ी संख्या में गर्दी नागरिकों ने की थी। तथा मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस भी तत्काल पहुंच गई। सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने तत्काल दखल लेकर दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ लाश को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस वक्त दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शव को पानी से बाहर निकाला पुलिस कर्मचारियों ने पंचनामा करने के बाद महिला ने आत्महत्या की या हत्या है कारण लगाने के लिए उसे जिला सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अब राज खुलेंगे। आपको बता दें महिला ने पीले रंग का टॉप एवं लाल रंग की सलवार पहनी हुई है।
इस वक्त सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में शव को भेज दिया गया है। महिला की पहचान करने की अपील की गई है। इस वक्त महिला को पानी से बाहर निकालने के लिए नगरसेवक मनोज पाटिल एवं उनकी जिम के मित्र परिवारों द्वारा व फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम के प्रदीप तायडे एंबुलेंस चालक कुणाल दारोंकार व उनके सभी सहकारीयो ने भी अथक प्रयास किया। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है।
0 Comments