संभाजी बिग्रेड प्रबोधनकार ठाकरे का जन्मदिन “लोक प्रबोधन दिन" के रूप मे मनायेगी
संभाजी ब्रिगेड अकोला अध्यक्ष शंतनु पाटील हिंगणे की जानकारी
अकोला-स्मृतीशेष केशव सिताराम ठाकरे उपाख्य प्रबोधनकार ठाकरे का जन्म 17 सप्टेंबर 1885 को हुवा.उनका 17 सप्टेंबर यह पावन जन्मदिन संभाजी बिग्रेड "लोक प्रबोधन दिन" के रूप मे इस वर्ष से मनायेगी.ऐसी घोषणा संभाजी ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष ॲड.मनोज आखरे ने हाल ही मे की. अकाेला जिले।मे भीती प्रबाेधनकार ठाकरे का जयंती उत्सव दि 17 सप्टेंबर को दोप 1 बजे जुना आरटीओ रोड,संभाजी राजे मार्ग,संभाजी ब्रिगेड ऑफीस मे बडे उत्साह से मनाया जायेगा.प्रबोधनकार ठाकरे ने 16 अकटुंबर 1921 को "प्रबोधन" इस पाक्षीक का प्रकाशन शुरू किया.उनके प्रखर सत्यवादी कलम से महाराष्ट्र मे वैचारीक क्रांती हुयी.उन्हे प्रबोधनकार के रूप मे पहचान प्राप्त हुयी. विषमता के विरोध मे सत्यशोधक वृत्ती से निर्भिडता से जनसामान्य के साथ खडे रहनेवाले केशव सिताराम ठाकरे यह सच्चे प्रबोधनकार थे.इसलिये संभाजी ब्रिगेड की ओरसे तथागत गौतम बुद्ध से जिजाऊ-शिवराय-फुले-शाहू-आंबेडकर, संविधान इस क्रांतिविचारो का समाज मे अलख जगे इस हेतू प्रबोधनकार का जन्मदिन राज्य मे लोकप्रबोधन दिन के रूप मे भव्य रूप से मनाया जायेगा.प्रबोधनकार ने धार्मिक अंधश्रध्दा,अनिष्ट परंपरा पुरोहितशाही,पुंजीवाद के विरोध मे जीवनभर संघर्ष किया. शिक्षा,प्रबोधन,कास्तकार,कामगारो के हित के लिये आंदोलन किये.संयुक्त महाराष्ट्र की लढाई मे उन्होने प्रखरता से सहभाग लिया. छत्रपती शिवाजी महाराज एवं महाराष्ट्र की अस्मिता ही उनकी प्रेरणा थी.
अनवरत परिभ्रमण, प्रबोधन,लेखन,भाषण,आंदोलन, कृतिशील विचार एवं आचरण उनका जीवन रहा हैं .प्रबोधनकार की सत्यशोधक परंपरा,उनके विचार एवं संघर्ष अभी रुका नही हैं.कास्तकार, बेरोजगार, युवक-युवती,कामगार, आदिवासी, शोषितो के प्रश्न अभी भी कायम हैं. भारत का संविधान एवं लोकशाही अबाधित रहने हेतू लोकप्रबोधन की जरूरत हैं.इसलिये 17 सप्टेंबर यह प्रबोधनकार का जन्म दिन यह लोकप्रबोधन दिन के रूप मे आयोजित किया हैं.
संभाजी बिग्रेडचे प्रदेशाध्यक्ष अॅड मनाेज अाखरे,प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ गजानन पारधी,प्रदेश महासचिव साैरभदादा खेडेकर,प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ गजानन पारधी,विभागीय अध्यक्ष गजानन भोयर आदीं के मार्गदशन मे प्रभारी जिलाध्यक्ष अभियंता शंतनु पाटील हिंगणे ने साकार किये इस कार्यक्रम मे समस्त नागरिकवर्ग ने उपस्थित रहने का आवाहन अकाेला लोकसभा अध्यक्ष प्रशांत भारसाकल,प्रभारी जिलाध्यक्ष अभियंता शंतनू पाटील हिंगणे,अकाेला तालुका अध्यक्ष,शैलेश तायडे, मुर्तिजापूर तालुका अध्यक्ष, उज्ज्वल ठाकरे, मुर्तिजापूर शहर अध्यक्ष,पवन तळाेकार,बालापुर तालुका अध्यक्ष देवानंद साबले, बार्शीटाकली तालुका अध्यक्ष गणेश अंदुले आदीं ने किया.
0 Comments