Header Ads Widget

सुमिरमा फाउंडेशन ने वितरित की देढ लाख की दवाई

सुमिरमा फाउंडेशन ने वितरित की देढ लाख की दवाई
अकोला-सामाजिक एवं वैद्यकीय सेवा कार्य मे सदा सक्रिय स्थानीय सुमिरमा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं, जिसे भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.हाल ही में संपन्न गणेश विसर्जन में डॉ पूजा रमाकांत खेतान की अगुवाई मे  सुमिरमा फाउंडेशन द्वारा करीब 1 लाख 50 हजार की दवाई निशुल्क रूप से वितरीत कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया.गणेश विसर्जन के दौरान डॉ पूजा खेतान के कुशल नियंत्रण मे स्थानीय रेडक्रॉस परिसर मे औषध वितरण का स्टॉल लगाकर विसर्जन मे समिल्लीत गणेश भकतो को दवाईया वितरित की.कोरोना के बाद से अबतक आम नागरिकों की स्वास्थसेवा को ध्यान में रखकर डॉ पूजा खेतान ने अनेक स्वास्थ शिबीर आयोजित कर अपने सेवा की मिसाल खडी की हैं.गणेश विसर्जन के दौरान शोभायात्रा मे समिल्लीत एवं यात्रा देखने आये श्री भकतो के स्वास्थ को देखकर यह उपक्रम डॉ खेतान ने साकार कर अपने सेवा का परिचय दिया हैं.इस उपक्रम मे सुमिरामा फाउंडेशन के आशीष खिल्लारे,संजय ठोके,शिवानी राजुरकर,प्रमोद जाधव, गीता मौर्य,तेजस मोरे,आंनद गवई,सूरज हिवाले,विकी मोरे,विशाल ढांडे, सोनू ठाकुर,धर्मेंद्र सिरसात,गुड्डू मालवीय,हेमन्त सपाटे,शिव मिश्रा,सागर शिंदे आदि ने परिश्रम लिया.

Post a Comment

0 Comments

close