farmers after leopard attack:तेंदुए के हमले के बाद किसानों समेत खेत मजदूरों में खौफ का माहौल
अकोला- तहसील के आगर मैं 4 से 5 लोग बकरियों को चराने के लिए मोलखंड पैसाली परिसर में गए थे। इस वक्त झाड़ियों के बीचो-बीच घात लगाए बैठा तेंदुए ने सीधे शुभम सिरसाट पर हमला बोल दिया। उसकी गर्दन को पकड़ने का प्रयास किया किंतु साथ के तीन लोगों की सतर्कता व चिल्लाने से तेंदुआ वहां से भाग निकला तथा इस हमले में शुभम देवेंद्र सिरसाट 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए आगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया किंतु शरीर पर चोटे ज्यादा होने से उसे आगे के उपचार के लिए अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षक पथक वहां पहुंचा। इस घटना की पूरी जानकारी ग्रामीणों ने पथक को दी। तेंदुए द्वारा किए गए शुभम पर हमले के बाद किसानों के साथ खेत मजदूरों में खौप का माहौल निर्माण हुआ है खेतों में जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं है तथा खेत में जाते समय सतर्क रहने की अपील वनपाल इंगले ने आगर वासियों से की है। इस तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ऐसी मांग आगर निवासी कर रहे हैं।
तेंदुए को पकड़ने की मांग
नागरिकों ने वन विभाग से मांग की है कि वह तत्काल परिसर में घूम रहे हैं तेंदुए को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ दें ताकि नागरिक अपने खेतों में निडर होकर जा सके वह अपना कार्य कर सके। हालांकि वन विभाग जिंदगी की तलाश में लग गया है नागरिकों को भी लगातार सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
0 Comments