Header Ads Widget

आगर के अतिवृष्टीग्रस्तो को शासकीय मदत देने की मांग,जिलाधिकारी को दिया निवेदन

आगर के अतिवृष्टीग्रस्तो को शासकीय मदत देने की मांग,
जिलाधिकारी को दिया निवेदन 
अकोला-विगत जुलाई माह में हुयी अतिवृष्टी अर्थात मुसलाधार बारीश से आगर परिसर के कास्तकार एवं ग्रामीण जनता का बहुत नुकसान हुवा.इस अतिवृष्टी से कास्तकारो की खेती बरबाद होकर फसल नष्ट हुयी.गाव के अनेक लोगो के बर्तन एवं जीवनावश्यक साहित्य पानी मे बहने से ग्रामीण जनता पर आर्थिक संकट निर्माण हुवा हैं.इस संदर्भ मे शासन ने सर्वे कर आर्थिक मदत का आश्वासन दिया था,किंतु अबतक यह शासकीय मदत न मिलने के कारण कास्तकार एवं ग्रामिण जनता को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा हैं.सर्व्हे हुये प्रलंबित अतिवृष्टीग्रस्तो को तुरंत सानुग्रह अनुदान देने की मांग ग्रामिंण जनता एवं कास्तकारो की ओरसे जिलाधिकारी को दिये निवेदन मे की.यह निवेदन निवासी उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे ने स्वीकारा.निवेदन की प्रतिया तहसीलदार, तालुका कृषी अधिकारी को  भी दी गयी. निवेदनपर किशोर खोले,शेखर मेतकर,रामदास बोपटे,सुधाकर भोबळे,विठ्ठल परस्कर,अक्षय खांडे, शे युनूस,शकील शहा,आनंद कुकडे,मोहन खोले,राधेश्याम,हरीश भारसकडे,सुनील शिरसाट,गजानन निपाने,धर्माचा घुगरे,प्रवीण सांगलो हकार,इनायत शाह,मो रियाज,अब्रार पांडे, श्रेयस कोकाटे,रामहरी कालने, सदानंद कालने,पांडुरंग दिवणाले,सुरेश मेहकरे आदीं की स्वाक्षरी हैं.

Post a Comment

0 Comments

close