Header Ads Widget

इनरव्हील नॉर्थ के ओरसे मोतिबिंदू शल्यक्रिया

इनरव्हील नॉर्थ के ओरसे मोतिबिंदू शल्यक्रिया
अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सेवारत   इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ की ओरसे सामाजिक दायित्व को निभाते नेत्ररोगी महिला मरीज की मोतिबिंदू शल्यक्रिया की गयी.क्लब की अध्यक्षा दीप्ति सीकरीया की अगुवाई मे अलसी प्लॉट परिसर के चिरानिया नेत्र हॉस्पिटल मे इनरव्हील क्लब अकोला नॉर्थ 303 ने एक महिला मरीज का कैटरेक्ट ऑपरेशन मुफ्त में करवाया.इस ऑपरेशन हेतू परतवाड़ा की शशि सिंघानिया ने सहयोग किया था.यह ऑपरेशन नेत्रतज्ञ डॉ. जुगल चिरानिया ने किया.उनने सहयोग से यह शल्यक्रिया सफल रही. क्लब की अध्यक्षा दीप्ति सीकरीया,सचिव काजल अग्रवाल ,डॉ शिल्पा चिरानिया, रेवती जोशी,वीतिक्षा,नीता मित्तल आदी उपस्थित थे.क्लब ऐसे उपक्रम अनवरत जारी रखेगा. सखीयो ने सहयोग करने का आवाहन दीप्ती सिकरिया ने किया.ऐसी जानकारी क्लब की सीसी मुक्ता बगड़िया  ने  दी.

Post a Comment

0 Comments

close