मारवाडी प्रेस के गणेशोत्सव मे सेवाधारियो का हुवा गौरव
अकोला-स्थानीय सावतराम चाल परिसर के मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मी विविध क्षेत्र के मान्यवरो ने अपनी उपस्थिती दर्शाकार श्री का दर्शन लेकर आरती मे सहभाग लिया.इस उत्सव मे अनेक उपक्रम साकार किये गये जिन्हे उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा हैं.इस दौरान विधायक गोवर्धन शर्मा ने मंडल को भेट देकर इन उपक्रमो का स्वागत किया.इस समय रविभाऊ भंसाली मंडल के मंडळाचे मार्गदर्शक शरद चांडक, ब्रजेश तपड़िया,पंकज तापड़िया,शैलेश तिवारी,सुशांत राठी, गोविन्द लढ्ढा,पलक तिवारी,भूपेन्द्र तिवारी, अनंत बोदडे, लुनकरन मालानी आदी उपसथित थे.विधायक शर्मा ने इस समय मंडप डेकोरेटर बाबू बागडे एवं सेवा दे रहे पुलिस कर्मचारियो का सत्कार किया.इस समय दगडी पूल चौक से बियाणी चौक तक के रस्ते का डांबरीकरण करने पर मंडल की ओरसे विधायक शर्मा का सत्कार किया गया.इस सत्कार मे मंडल के राजु तायडे,अनंत बोदडे,राम बाणाईत,विलास मोरे, पलक तिवारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
0 Comments