सेवा पंखवाड़ा: आवारा मवेशी सडक पर दिखे तो वह पहुंचेंगे कोंडवाडा- मनपा आयुक्त
अकोला- (इरशाद अहमद)
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पशुओं पर चर्म रोग लम्पी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला पशु चिकित्सालय के सहयोग से महानगर पालिका क्षेत्र में पालतू पशुओं के गोठे, निवास करने वाली जगह, तबेलो में संक्रामक रोग से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का छिड़काव किया जा रहा है और लंपी रोग से पीड़ित जानवर दिखाई देने पर पशु संवर्धन सहायक आयुक्त डॉ प्रवीण राठौड़ के माध्यम से टीकाकरण के लिए भेजा जा रहा है।
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक कविता दिवेदी ने सड़क पर पाए जाने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए कोंडवाड़ा विभाग के माध्यम से कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए हैं ताकि उक्त जानवर लंपि की बीमारी से संक्रमित न हों और यातायात बाधित न हो।
मनपा अकोला क्षेत्र में घरेलू और आवारा पशुओं के मालिकों से अपील कर रहा है कि वे अपने पशुओं को आवारा ना छोड़े, आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर और चारागाहों की उचित साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए अपने पशुओं को सीमित रखें, अन्यथा, यदि उक्त पशु सड़क पर पाए जाते हैं, वे महानगर पालिका के कोंडवाड़ा में पशुओं के विरोध में कार्रवाई की जाएंगी। कोंडवाडा में रखे जाने के बाद जानवरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या निर्माण होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी जानवर मालिक की होंगी इसकी दखल लेने की अपील मनपा प्रशासन ने की है।
0 Comments