Header Ads Widget

मेरी झुटी बदनामी ना करे,युवती की अपील

मेरी झुटी बदनामी ना करे,युवती की अपील
अमरावती- सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाए गए लव जिहाद के आरोप मे अब नया ट्विस्ट आया है। इसकी पुरी हकीकत मिडीया के सामने संबंधीत युवती ने खुद रख कर सांसद नवनीत राणा की पोल खोल दी है। शहर के हमालपुरा निवासी युवती को सातारा से अमरावती वापस लाया गया तो उसने मीडिया के माध्यमों से बोलते हुए कहा की, उसे मेडिकल संबंधीत पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश लेना था किन्तु उसके परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गुस्सा आया जिस के कारण वह घर से निकल गई यह उसकी हकीकत होने के बावजूद सांसद नवनीत राणा ने उस पर गलत बयान देकर उसकी बदनामी की है ऐसा युवती ने मीडिया के माध्यम से खुद कहा। तथा इसे जातीवाद का रंग देने का प्रयास सांसद ने किया है ऐसा इस युति के बयान के बाद ऐसी चर्चा अमरावती शहर मे चल रही है। इस संबंध मे अमरावती पुलिस गहराई से जांच कर रही है। 
आपको बतादे की, मंगलवार को घर से चली गई युवती पर लव्ह जिहाद का आरोप अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने किया था। जिस के बाद अमरावती पुलिस ने इसकी तलाश शुरू की तो, वह सातारा से मिली व उसके साथ लव जिहाद जैसी कोई भी घटना का सामने नही आया है। जांच के बाद इस युवती को पुलिस द्वारा उसकी फैमिली के सूर्पुद कर दिया गया है। किन्तु शहर में एक सांसद द्वारा जातिवाद फैलाना यह कहा तक उचित है ऐसा सवाल अमरावती व आस पास के शहरों में किया जा रहा है।

पुलिस पत्नी ने हुई आग बबूला
सांसद नवनीत राणा द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ किए गए व्यवहार को लेकर पुलिस तथा उनके परिवार जनों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही  है ऐसे ही एक पुलिस  पत्नी द्वारा नवनीत राना को अच्छी खरी-खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि कोरोनावायरस काल मे अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मेहनत करने वाली पुलिस प्रशासन को इस प्रकार के आरोप लगाना उनपर दबाव लाना यह एक सांसद को कैसे शोभा देता है।

Post a Comment

0 Comments

close