ग्राम कानड़ी मे मिली लाश की हुई आखिर शिनाख्त
अकोला- अकोट फैल पुलिस थाने की सीमा में आने वाले ग्राम कानडी शिवार से सटकर बहने वाली मोर्णा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया था आखिर उस व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है उसके परिजनों द्वारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर मृतक की पहचान की गई वह मृतक शेख फिरोज शेख निजाम होने की पुष्टि उनके परिजनों द्वारा की गई। मृतक के परिजनों द्वारा बताए गए जानकारी अनुसार वह इकरा अपॉइंटमेंट मिल्लत कॉलोनी का होने का सामने आया है। आपको बता दें कि मृतक शेख फिरोज 21 सितंबर 2022 की रात 8:00 बजे होटल ताज रेलवे स्टेशन परिसर से लापता हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी आखिर उसकी लाश आज ग्राम कानडी परिसर में मिली। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच अकोट फैल पुलिस कर रही है।
0 Comments