Header Ads Widget

अनाधिकृत जाहिरात फलको पर मनपा की कार्रवाई

 अनाधिकृत जाहिरात फलको पर मनपा की कार्रवाई

 
अकोला - अकोला नगर निगम में  सड़क किनारे विद्युत खंबो, दुकानों के सामने और स्ट्रीट लाइटो के खंभों पर बिना अनुमति के विज्ञापन होर्डिंग लगाए गए है। जिसके चलते कल 14 और आज  15 सितंबर 2022 को नगर निगम अतिक्रमण विभाग ने निष्कासन की कार्रवाई करते हुए फलको को जब्त कर लिया।  इसमें अग्रसेन चौक क्षेत्र, दुर्गा चौक क्षेत्र, सिविल लाइन रोड, नेहरू पार्क रोड, पुराना आरटीओ रोड, मुख्य डाकघर रोड, संत तुकाराम चौक रोड, जवाहर नगर रोड, उमरी रोड आदि परिसर शामिल हैं। शहर में कुल 450 अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अकोला मनापा प्रशासन द्वारा शहर के नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे महानगर पालिका की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के विज्ञापन बोर्ड, पैम्फलेट, बैनर न लगाएं अन्यथा उनके बैनर और बोर्ड को जब्त करके दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।उक्त कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले और अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

close