Header Ads Widget

शिलोडा के सरकारी अनाज दुकानदारपर कारवाई की मांग

शिलोडा के सरकारी अनाज दुकानदारपर कारवाई की मांग
अकोला-अकोट फैल का सरकारी अनाज दुकान क्र 82 यह अपना अधिकार क्षेत्र छोडकर परिसर के शिलोडा मे चल रहा हैं.यह शासकीय अनाज दुकानदार राशन पत्रिका धारको को अव्वा के सव्वा भाव से अनाज दे कर शासकिय नियमो का उल्लंघन कर रहा हैं.अनाज देते समय बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग तो हो रहा हैं,किंतु बिल देने मे कोताही कर रहा हैं.समय बे समय पर दुकान को खोला और बंद किया जा रहा हैं,जिससे कार्ड धारको को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं.सबब इस दुकानदारपर तुरंत कारवाई करने की मांग मागणी राशन कार्ड धारक महिला ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर की है.अकोट फैल के मंजूर शासकीय अनाज दुकान यह परिसर के शिलोडा के घर मे ले जाया गया है. 

जिससे कार्ड धारको को असुविधा हो रही हैं.दुकानदार मन माफिक दुकान खोलकर ग्राहको को तकलीफ दे रहा हैं ऐसा आरोप अकोट फैल के इंदिरा नगर की शिधा पत्रिका धारक नईमा खातून सैयद रहिमोदीन ने निवेदन मे किया है.यह दुकानदार कम अनाज तोलकर अनाज की चोरी कर ज्यादा दाम मे शासकीय अनाज बाजार मे बेचने का निवेदन मे कहा गया हैं.अकोट फैल हेतू मंजूर यह अनाज दुकान अकोट फैल मे लाकर हो रही धांदली, अनियमितता व अन्याय दूर करने की मांग नईमा खातून ने निवेदन मे की है. निवेदन की कापी जिला आपुर्ती अधिकारी को भी दी गयी.

Post a Comment

0 Comments

close