Akola road accident: 1 killed, 1 injured in two wheeler: भिषण सड़क हादसा: दुपहिया दुर्घटना मे १ की मौत,१ घायल
अकोला- अकोला तहसील के यावलखेड गाव समीप दुपहिया दुर्घटना होकर एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना रातमे पेश आई। दुपहिया मे सवार २ लोग रात के समय गांव से अकोला की ओर आ रहे थे। सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जंगली प्राणी हिरण ने सडक मे छलांग लगाई तथा वह गाडी के बिचोबिच आने से दुपहिया गाडी क्रमांक एमएच ३० यु २९३६ मे सवार का अचानक अपने वाहन से नियंत्रण छुट गया जिसके कारण दुपहिया वाहन निम के पेड से जा टकराई। सडक से ७ फिट निचे दुपहिया वाहन फेके जाने से १ व्यक्ती को अपनी जान गवानी पडी। इस दुर्घटना मे योगेश मंडासे ३६ वर्षीय निवासी सांगळुद ता.जि.अकोला के सिर पर जोरदार मार लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा गाडीपर पिछे बैठे बाळू घोडसे इस ४५ वषीaय व्यक्ती जोरदार धडक के बाद गाडी से पेâके जाने के कारण बेहोश हो गया।
आपको बतादे की, बुधवार रात १० बजे बोरगाव मंजू पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले यावलखेड गांव के समीप सांगळुद गाव से आनेवाले दुपहिया सवार यह अकोला की ओर जा रहे थे सामने उनके जंगली जानवर आने से उनका अपनी वाहन से नियंत्रण छुट गया। जिसके बाद दुपहिया गाडी क्रमांक एमएच ३०-यु-२९६३ यह सडक पर ७ फिट घिसटते हुई निंम के पेड को जा टकराई। जिसमे योगेश मंडासे इस ३६ वर्षीय युवक के शरीर पर दुपहिया वाहन गिर गई। जिसके कारण योगेश मंडासे की मौके पर ही मौत हो गई। तथा दुसरा व्यक्ती बाळू घोडसे यह बाजु मे पेâके जाने से वह बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी गाव के पुलिस पाटील को मिलते ही वह तात्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी बोरगांव पुलिस को दी। घायल व्यक्ती को तात्काल ऑटो रिक्षा मे बैठाकर जिला सरकारी अस्पताल मे भतीa किया गया तथा मृतदेह को पोष्टमार्टम के लिए पुलिस के पंचनामे के बाद अस्पताल मे रवाना किया गया। मृतक व्यक्ती के पोष्टमार्टम रिपोर्ट के हादसे की पुरी जानकारी सामने आएगी। आगे की जांच बोरगाव मंजू पुलिस कर रही है।
0 Comments