Header Ads Widget

चांदूर के मोरणा नदी किनारे अवैध गांवठी शराब अड्डे पर छापा

चांदूर के मोरणा नदी किनारे अवैध  गांवठी शराब अड्डे पर छापा

दो आरोपियों पर कार्रवाई एक लाख का मुद्दे माल जप्त
अकोला- पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन विशेष पथक को मिली जानकारी अनुसार चांदूर परिसर में मोरना नदी के किनारे कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मोहा शराब गावठी शराब बना रहे हैं उसके बाद फिर दोबारा छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोचा। इस कार्रवाई में सुनील अशोक माहुरे निवासी चांदूर और गणेश मुरलीधर सोलंकी 45 वर्ष निवासी चांदूर भट्टी के सहारे से गांवठी  मोहा शराब का कारखाना लगा कर मोहा शराब को बनाते हुए दिखाई दिए।
उपरोक्त दो आरोपियों के पास से 40 लीटर महुआ शराब एवं 60 डिब्बे मोहा शराब का कच्चा सलवा, 6 प्लास्टिक के कैन भरके मोहा ऐसा कुल ₹1 लाख का मुद्दे माल मिलने से आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन खदान मे महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की कलम 65 ईएफ अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील पुलिस कांस्टेबल विनोद तुरकर, अमित दुबे, अविनाश पाचपोर,  नेहा चौहान एवं उनके विशेष पथक ने सुबह 7:00 बजे चांदुर मोरना नदी किनारे अंजाम दी।

Post a Comment

0 Comments

close