समाज मे माँ-बाप का ऋण अनंत- संग्राम गावंडे
लायन्स क्लब आफ अकोला मिडटाऊन ने मातोश्री वृद्धाश्रमात मे की भोजन व्यवस्था
अकोला- वृद्धाश्रम यह संकल्पना भारतीय संस्कृती मे कतई नही हैं.किंतु आधुनिक एवं विदेशी परंपरा का अनुसरून कर युवा पिढी वृद्ध माता-पिता को बोझ समजकर उनकी रवानगी वृद्धाश्रम मे कर रही हैं. शासकीय नोकर भी इस दृष्ट चक्र मे लिप्त हैं. वास्तविक माता-पिता का हमपर अनंत उपकार हैं. उनका ऋण कोई भी चुका नही सकता.इसलिये युवा पिढी ने शिक्षा,संस्कृती एवं संस्कार को जीवन से जोडकर अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा कर उनका आदर कर उन्हे सम्मान के साथ जीवनयापन के लिये प्रोत्साहित करने का आवाहन मातोश्री वृद्धाश्रम के संचालक संग्राम गावंडे ने किया.शिवापुर फाटा समीप के मातोश्री वृद्धाश्रम मे विगत 26 वर्ष से सेवारत लायन्स क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन की ओरसे वृद्धाश्रम मे रह रहे निराधार वृद्धजनो को भोजनदान का उपक्रम प्रारंभ हुवा.क्लब की ओरसे उन्हे नित्य सुबह अल्पोपहार एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी हैं.
इस उपक्रम के प्रारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान से संग्राम गावंडे बोल रहे थे.इस समय लायन्स क्लब मिडटाऊन के डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मुरलीधर उपाध्याय,झोन चेअर पर्सन मुकेश शर्मा,क्लब के अध्यक्ष प्रा.विवेक गावंडे,सचिव नितीनकुमार जोशी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन,संतोष उपाध्याय,संतोष अग्रवाल,लोकेश चंद्रशेखर भाला,रूपल चंद्रशेखर भाला,पंकज राजकुमार शर्मा,राम खूबचंद राठी,लखन खुबचंद राठी,महेंद्र खेतान,राजेश पूर्वे,सुशील अग्रवाल, सुनील तळमळे,मंगेश कक्कड,स्वप्निल पंचगडे,मातोश्री वृद्धाश्रम के व्यवस्थापकीय संचालक युवराज गावंडे आदी मान्यवर उपस्थित थे.इस कार्यक्रम मे भोजनदान उपक्रम के प्रकल्प प्रमुख चंद्रशेखर भाला,मुरलीधर उपाध्याय,मुकेश शर्मा,संतोष वाधवानी,किशोर अग्रवाल,राजकुमार शर्मा,खूबचंद राठी आदी का स्मृतीचिन्ह,शाल,श्रीफल देकर भावपूर्ण गौरव किया गया.इस दैनिक भोजनदान का मान्यवरो की उपस्थिती मे महिला पुरुष वृद्धजनो को भोजनदान कर प्रारंभ किया गया.इस समय क्लब की ओरसे मातोश्री वृद्धाश्रम को दो व्हीलचेअर एवं एक वॉकर प्रदान किया गया.प्रास्ताविक क्लब के मुकेश शर्मा ने किया. मुरलीधर उपाध्याय ने अपने मनोगत मे इस अभिनव उपक्रम की जानकारी दी.
लायन्स क्लब मिडटाऊन का यह तिसरा उपक्रम होकर इस प्रकार के दो अन्य अन्नछत्र के उपक्रम स्थानीय तुकाराम कर्करोग हॉस्पिटल मे शूरु होने की बात कही.इस समय क्लब सदस्य राजेश पूर्वे ने अपने मनोगत मे क्लब के सेवाभावी उपक्रम की जानकारी दी.एवं संतोष अग्रवाल ने माँ पर गीत प्रस्तुत कर क्लब की संगीत टीम की ओरसे हर मास मे वृद्धाश्रम मे भक्ती गीतो को प्रस्तुत करने की हामी भरी.कार्यक्रम मे मातोश्री वृद्धाश्रम के व्यवस्थापकीय संचालक युवराज गावंडे ने सपत्नीक क्लब मे प्रवेश लिया.उन्हे उपाध्याय ने क्लब पिन बहाल कर उनका स्वागत किया.पंकज शर्मा ने भी इस समय क्लब मे प्रवेश लिया.इस समय युवराज गावंडे ने मातोश्री वृद्धाश्रम के आधुनिक नूतनीकरण की जानकारी देकर वृद्धाश्रम का नया एवं आधुनिक पद्धती से नवनिर्माण कर वृद्धजनो के लिये नित्य स्वास्थ जाच एवं अन्य वैद्यकीय शिबिर आयोजित होने की जानकारी दी.क्लब की ओरसे इस समय संग्राम गावंडे तथा युवराज गावंडे का भावपूर्ण सत्कार किया गया,तथा मातोश्री वृद्धाश्रम की ओरसे क्लब अध्यक्ष प्रा.विवेक गावंडे का स्वागत किया गया.संचालन एवं आभार क्लब अध्यक्ष प्रा विवेक गावंडे ने किया.इस कार्यक्रम मे क्लब पदाधिकारी,वृद्धाश्रम के कर्मचारी व वृद्धजन भारी संख्या मे उपस्थित थे.
0 Comments