Header Ads Widget

Akola Police: नायगांव परिसर मे घर पर खेले जा रह जुअ‍े पर छापा, ११ को दबोचा

Akola Police: नायगांव परिसर मे घर पर खेले जा रह जुअ‍े पर छापा, ११ को दबोचा
१ लाख १४ हजार का मुद्देमाल जप्त
अकोला- जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा  गठित विशेष पथक लागातार अवैध धंदो पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसी ही एक कार्रवाई विशेष पथक को मिली गोपनीय जानकारी अनुसार नायगांव परिसर के शाहनवाजपुरा मे की गई। खबरीयों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार  एक घर मे बडी मात्रा मे जुआ पैसा लगाकर खेला जा रहा है। जिसके आधार पर विशेष पथक द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई मे आरोपी समीर खान शब्बीरखान  निवासी  शाहनवाजपुरा नायगांव इनके घर से असलम खान हुसेन खान,शेख रशीद शेख रफ़ीक़,  मो रेहान अ रहीम,शेख तौसिफ शेख मोहम्मद, शेख रहमान शेख सत्तार,  शेख यूसुफ शेख छोटू, शेख साबिर शेख नजीर, सय्यद जुबेर सय्यद अकील,  शेख अवेज शेख कदीर, समीर खान साबिर खान निवासी  नायगांव इन्हें दबोचा गया।

 उक्त आरोपीयों के  पास से नकद ६ हजार रुपये , ९ मोबइल कीमत १ लाख ८ हजार  रुपये ऐसा कुल १ लाख  १४ हजार रूपयों का जुअ‍े का मुद्देमाल मिलने से उक्त आरोपीयों के खिलाफ  महाराष्ट्र जुआ कानून की कलम ४,५ अनुसार पो स्टे अकोट फैल मे अपराध दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल व उनके  विशेष पथक ने शाम  ५ बजे अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले परिसर मे की गई।

Post a Comment

0 Comments

close