अकोला-समाज मे महिला सशक्तीकरण,बालकल्याण, उपेक्षित वर्ग का उत्थान,वृद्धसेवा,स्वास्थ सेवा,दिव्यांग सशक्तीकरण,कौशल्य विकास तथा लैगिक अल्पसंख्याक आदी क्षेत्र मे सेवा कर सर्व भवन्तु सुखीन की संकल्पना को साकार करने हेतू रेनबो लाईव्ह इस सेवाभावी संस्था का कल रविवार दि.11 सप्टेंबर को सुबह 10-30 बजे कृषी विद्यापीठ के कमिटी हॉल मे प्रारंभ हो रहा हैं.इस कार्यक्रम मे
राष्ट्र के ज्येष्ठ सेवाभावी,पद्मश्री डॉ.रवींद्र कोल्हे तथा डॉ. स्मिता कोल्हे के हाथो इसका उद्घाटन होगा.जिला पुलीस अधीक्षक जी श्रीधर,जिप के सीईओ सौरभ कटियार,कृषी विद्यापीठ के अधिष्ठाता, उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे,शिक्षणाधिकारी सुचिता पाटेकर आदी मान्यवरो की उपस्थिती इस समय रहेगी.शासन का सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षका पुरस्कार प्राप्त ज्येष्ठ शिक्षिका विद्या बनाफर इस संस्था की अध्यक्षा हैं.संस्था के उपाध्यक्ष पद का बहुमान ज्येष्ठ स्त्रीरोग तज्ञ एवं विविध सेवाभावी संघटन से जुडी डॉ.सीमा तायडे विभूषित कर रही हैं.सचिव पद का जिम्मा अनेक युवा विकास संस्था के माध्यम से कार्य कर रहे सेवाभावी तथा केंद्र सरकार के नीती आयोग मे सेवारत परिमल बनाफर यह संभाल रहे हैं. वंचित व जरूरतमंद समाज व्यवस्था को आकार देने हेतू रेनबो लाईव्ह सेवारत रहेगा ऐसा विश्वास अध्यक्षा विद्या बनफर ने व्यक्त किया.इस प्रारंभ समारोह मे निमंत्रितो ने उपस्थित रहने का आवाहन संस्था की ओरसे किया गया.
0 Comments