Header Ads Widget

Akola Eid e Miladunnabi Julus: ईद ए मिलादून्नबी जुलूस को लेकर क्या कहा मुफ्ती अब्दुल रशीद साहब ने जानीए

Akola Eid e Miladunnabi Julus: ईद ए मिलादून्नबी जुलूस को लेकर क्या कहा मुफ्ती अब्दुल रशीद साहब ने जानीए
2 वर्षों के बाद बड़े धूमधाम से निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी
अकोला- अकोला में विगत 2 सालों से कोरोना के कारण जुलूस ए मोहम्मदी मनाया नहीं जा रहा था। हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिबंधों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी किंतु मुफ्ती अब्दुल रशीद  साहब द्वारा प्रशासन को सहयोग करते हुए तथा कोरोना महामारी मे किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसलिए उन्होंने विगत 2 सालों से जुलूस ए मोहम्मदी ना निकालते हुए नागरिकों को अपने घरों में मनाने की अपील की थी। तथा उनके आवाहन को अकोला शहर एवं जिले के नागरिकों ने  सकारात्म प्रतिसाद दिया था व  जुलूस ए मोहम्मदी अपने घरों पर  शांति पूर्वक उत्साह के साथ मनाया था। इस बार कोरोना की किसी भी प्रकार की पाबंदीयां नहीं होने के कारण सभी उत्सव त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाए जा रहे हैं ऐसे में अब ईद मिलादुन्नबी जो कुछ ही दिनों में आ ठहरी है जो 9 अक्टूबर को पूरे अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है।  जिसमें अकोला के हर परिसर से जुलूस ए मोहम्मदी निकलकर  शहर में पहुंचता है तथा इस दौरान मुस्लिम समुदाय उत्साह के साथ जश्न मनाएगा। इस वक्त मुफ्ती  ए बरार अब्दुल रशीद साहब द्वारा नागरिकों से अमन और शांति के साथ तथा भाईचारे के साथ जुलूस ए मोहम्मदी मनाने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments

close