Header Ads Widget

भव्य होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का समारोह... जयंती मे "अग्र विभूती" व अग्र-आयकाँन पुरस्कार

भव्य होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का समारोह 
जयंती मे "अग्र विभूती" व अग्र-आयकाँन पुरस्कार
अकोला..सकल अग्रवाल समाज के आराध्य छत्रपती महाराजा श्री अग्रसेनजी का जयंती समारोह आयोजित किया हैं,जिसमे विविध उपक्रम आयोजीत करने की जानकारी अग्रवाल समिती की ओरसे अग्रसेन भवन मे संपन्न हुये पत्रकार परिषद मे दी गयी.इस समय अग्रवाल  समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया,समिती के सचिव एड सुरेश गुरुजी,अग्रसेन भवन ट्रस्टचे अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल,महिला मंडल अध्यक्षा सौ कृष्णा पाडीया,नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रवाल आदी मान्यवर उपस्थित थे.मुख्य जयंती समारोह दि.26 सप्टेंबर साय 6-30 बजे अग्रसेन भवन मे होगा.इस मे प्रमुख अतिथी के रूप मे अ.भा.टिम्बर सा मिल असो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता के नवल केडीया,जेष्ठ उद्योजक व रोटरी  डिस्ट्रिक्ट 3030 के पूर्व प्रांतपाल अमरावती के किशोर केडीया उपस्थित रहेगे.इस दिन दोप 3-30 बजे स्थानीय राणी सती धाम से महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा विविध झाकीयो समेत  निकलेगी.जयंती समारोह मे महीलाओ के शैक्षिक विश्व मे अलग स्थान निर्माण करनेवाली, जेष्ठ स्वातंत्र्य सेनानी,पूर्व विधायक स्व राधादेवी किसनलाल गोयनका को मरणोपरांत अग्रवाल  समाज का मौलिक "अग्र विभूती" पुरस्कार बहाल किया जायेगा.इस समारोह मे समाज के विविध क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करनेवाले समाजसेवीयो को अकोला अग्र-आयकाँन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

इसमे राणी सती धाम के अध्यक्ष जगदीश प्रभूदयाल बाछुका,संत तुकाराम कर्करोग रुग्णालय के अध्यक्ष गिरीश गंगाधर अग्रवाल,जनता बँक के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत उमाशंकर खेतान,जेष्ठ समाजसेवी निरंजन भगवानदास अग्रवाल ,जेष्ठ वैद्यकीय तज्ञ डॉ के.के.अग्रवाल,आदी का समावेश हैं.जयंती उपक्रम का प्रारंभ शनिवार दि.17 सप्टेंबर से अग्रसेन भवन परिसर से जेष्ठ समाजसेवी गणपतराय  खेतान की उपस्थिती मे गणेश पूजन से होगा.इस दिन भवन परिसर मे दोप 2 बजे महिला मंडल का शाकंबरी मंगलपाठ होगा.

 रविवार दि 18 सप्टेंबर को सु 9 बजे भवन मे महानगर के सभी नागरिको के लिये भव्य गेस्रोस्कोपी शिबिर आयोजित किया है, जिसमे नागपूर के गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ गौरव पाडीया उपस्थित रहेगे.दोप  दु 4 बजे मेधावी छात्र सन्मान समारोह होगा.इस अतिरीक्त सोमवार दि19 सप्टेंबर भवन मे महिला एवं युवक मंडल के अनेक कार्यक्रम होगे. बुधवार दि 21 सप्टेंबर को साय गोकुल कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन मे युवक मंडल का भव्य आनंद मेला आयोजित किया हैं. रविवार दि 25 सप्टेंबर को सु 6-30 बजे अग्रसेन भवन से अग्रथॉन यह 5 किलोमीटर दौड कार्यक्रम होगा.दोप स्थानीय गोकुल कॉलोनी के महाराजा अग्रसेन भवन मे महिला मंडल की भव्य नृत्य नाटिका होगी. सोमवार दि 26 सप्टेंबर को महाराजा अग्रसेन का मुख्य जयंती समारोह होगा.इस दिन नागरिको ने अपने घर को रंगोली,रोशनाई,तोरण पताका एवं दीप प्रज्वलन कर महाराजा अग्रसेन की  जयंती जल्लोष मे मनाने का आवाहन डॉ चिरानिया ने किया.इस पत्रकार परिषद मे अग्रवाल समिती,अग्रसेन भवन ट्रस्ट,महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट,महिला मंडल,युवक मंडल,भवन व्यवस्थापक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close