Header Ads Widget

मनपा आयुक्त खाली करे आवास, जिलाधिकारी का नोटिस

मनपा आयुक्त खाली करे आवास, जिलाधिकारी का नोटिस
अकोला- पीडब्ल्यूडी की जगह पर सरकारी आवास गिराकर उस स्थान पर मनपा आयुक्त के लिए 5 हजार चौरस फूट  क्षेत्रफल पर शानदार बंगला निर्माण करना का प्रकरण मनापा प्रशासन को भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सार्वजनिक बांधकाम विभाग की अनुमति के बगैर निवास स्थान निर्माण किया जाने को लेकर व तत्काल उसे खाली करने की नोटिस के निर्देश जिलाधिकारी निमा अरोरा ने  मनपा आयुक्त कविता दिवेदी को दिए हैं। जिलाधिकारी के पत्रक से प्रशासकीय प्रणाली में भूचाल मच गया है। मनपा आयुक्त इन्हे स्वतंत्र निवास स्थान नहीं होने के कारण किराया तत्व पर बंग्ला लेकर उसमें आयुक्त का ठिकाना था। किराए की राशि हर साल लाखों में जाने की बात ध्यान में आते ही नगर पालिका के तत्कालीन आयुक्त अजय लहाने द्वारा दिवेकर क्रीड़ा संकुल मे स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले निवास स्थान की जगह  आरक्षित करने की मांग तत्कालीन जिलाधिकारी के पास की थी। उसके अनुरूप मनपा प्रशासन द्वारा 2015 में जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र व्यवहार किया गया था। उस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक भूमिका अपनाते हुए देखरेख, मरम्मत जिम्मेदारी के साथ सार्वजनिक बांधकाम विभाग का निवास स्थान मनपा को स्थानांतरित किया था। इसके बाद मनपा द्वारा इस जगह पर रहने वाला पहला सरकारी निवास स्थान जमीनध्वस्त करके एक शानदार बंगला बनाया गया। जिसमें शर्तों को ताक में रखने की शिकायत जिला प्रशासन के पास की गई थी। प्राप्त शिकायत की दखल लेते हुए जिलाधिकारी निमा अरोरा द्वारा इस प्रकरण पर मनपा को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में मनपा आयुक्त को जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी की जगह पर अतिक्रमण करने का तत्काल खुलासा करें अन्यथा निवास स्थान को खाली करे ऐसा नोटिस में कहा गया है। जिसके चलते अब प्रशासन क्षेत्र में भूचाल मच गया है सभी और यह चर्चा का विषय बन रहा है तथा नागरिक अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close