युवा फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य की समीक्षा बैठक संपन्न
अकोला- युवा प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य समीक्षा बैठक शासकीय विश्राम गृह में आयोजित कर युवाओं को नियुक्ति के नये पद दिये गये इसलिए उपस्थित मंगेश दादा गाडगे यूथ फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश सांगले, उपाध्यक्ष राहुल भालतिलक शुभम तिड़के , आशीष सावले, आशीषपवार युवा प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य के साथ-साथ अकोला जिले में उपस्थित थे और तालुका अधिकारियों को अकोला जिला अध्यक्ष वैभव मुंडे, जिला उपाध्यक्ष शिवाजी ताथोड, जिला महासचिव अमोल गवई जिला शहर अध्यक्ष सुशांत गडजे, बरशीतकली तालुका अध्यक्ष पवन पाटिल मूर्तिजापुर तालुका अध्यक्ष प्रेम भैतुले नियुक्त किया गया था।
नींव में नव नियुक्त के रूप में।बालापुर तालुका अध्यक्ष राम अप्पा भुसारी तालुका ग्रामीण अध्यक्ष ऋषि गोतमारे तालुका उपाध्यक्ष प्रणीत खंडारे, कोषाध्यक्ष रवि पाटिल, राज्य महासचिव, ओममोहरे, प्रदेश सचिव रोहित कराड, प्रदेश संयोजक योगेश विजयकर, प्रदेश सह संयोजक चेतन खाकरे आदि को युवा प्रतिष्ठान का पद दिया गया है.
0 Comments