Header Ads Widget

चिंतन एवं मनन का अनूठा माध्यम हैं हिंदी- स्वाति मिश्रा

चिंतन एवं मनन का अनूठा माध्यम हैं हिंदी- स्वाति मिश्रा
अकोला-प्रभावशाली व्यक्तित्व के निर्माण में हिंदी भाषा सहायक है.संस्कृति का विकास करने में हिंदी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.हिंदी भाषा एक गौरवशाली भाषा है.हम आसानी से हिंदी भाषा के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर सकते हैं.इसलिये हिंदी को अपने बोलचाल मे बढावा देने का आवाहन जीवन प्रेरक सौ स्वाति मिश्रा ने किया.राष्ट्रीय हिंदी दिन के पर्व पर सौ मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये.उन्होंने आगे कहा,हमारी संस्कृति के उत्थान में हिंदी का विशेष योगदान रहा है.आमतौर पर यह देखा जाता है कि हिंदी भाषा को बोलचाल की भाषा में उपयोग करने में हिचकिचाहट महसूस कि जाती है, जबकि ऐसा नहीं है. हिंदी भाषा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करने में सहायक है.प्रभावशाली व्यक्तित्व को बनाने में हिंदी भाषा सहायक सिद्ध हुई है.इसीलिए हमारे देश की हिन्दी यह राजभाषा है.हिंदी बोलने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए|.हिंदी राष्ट्रीय एकता का आधार है.हिंदी साहित्य कला व सभ्यता के विकास मे  सहायक है.चिंतन एवं मनन का अनूठा माध्यम हिंदी भाषा हैं. हिंदी की वर्णमाला दुनिया की सर्वाधिक व्यवस्थित वर्णमाला है.हिंदी भाषा के माध्यम से अपने भाव और विचारों को अभिव्यक्त करने में स्वयं को  गौरवशाली समझना चाहिए.हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह भाषा हमारी संस्कृति को संजोने के साथ- साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण मे भी सहायक हैं.इसलिये सभी नागरिको ने हिंदी को बढावा देने हेतू अपने दैनिक व्यवहार मे शुद्ध हिंदी का उपयोग करने का आवाहन जीवन प्रेरक सौ स्वाति मिश्रा ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close