Header Ads Widget

मंगलवार को विदर्भ केसरी स्व.बियाणी पुण्यतिथी की आदरांजली सभा

मंगलवार को विदर्भ केसरी स्व.बियाणी पुण्यतिथी की  आदरांजली सभा
अकोला-ज्येष्ठ स्वातंत्र्य सेनानी,सीपी बरार,मध्यप्रदेश के तत्कालीन अर्थमंत्री,घटना समिती सदस्य,विदर्भ केसरी ब्रजलाल बियाणी के 54 वे पुण्यतिथी निमित्त आदरांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं.माहेश्वरी समाज ट्रस्ट,विदर्भ चेंबर,प्रेस क्लब,जिला पत्रकार संघ,अकोला जेष्ठ नागरिक संघ के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित यह सभा मंगलवार दि.27 सप्टे.को सुबह 8-30 बजे स्थानीय गांधी जवाहर बाग के स्व.बियाणी पूर्णाकृती पुतला परिसर मे आयोजित किया गया हैं.इसमे प्रमुख अतिथी के रूप मे विधायक वसंत खंडेलवाल उपस्थित रहेगे.स्व.भाईजीं के चाहनेवालो ने इस आदरांजली सभा मे उपस्थित रहने का आवाहन माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया,प्रधानमंत्री विजय राठी,उत्सव प्रमुख राजेंद्र चितलांगे,प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रा.सुभाष गदिया,जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब,विदर्भ चेम्बर के अध्यक्ष निकेश गुप्ता,जेष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत कुलकर्णी माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती हेमा खटोड, नवयुवती मंडल अध्यक्षा कु.एड स्नेहल सावल,प्रगती मंडल अध्यक्ष आनंद डागा,लोहिया,वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवानदास तोष्णीवाल,वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की शारदा मंत्री आदीं ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close