Header Ads Widget

अकोला मनपा मे हुआ सातवां वेतन आयोग लागू..! सातवां वेतन आयोग लागू होने पर आयुक्त का सत्कार

अकोला मनपा मे हुआ सातवां वेतन आयोग लागू
सातवां वेतन आयोग लागू होने पर आयुक्त का सत्कार
अकोला- अकोला महानगर पालिका में कई दिनों से कर्मचारी अधिकारी सातवें वेतन की मांग कर रहे थे आखिर उन्हें सातवें वेतन का लाभ मिलने जा रहा है। जिसमें अहम भुमिका मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने निभायी है।  उनके द्वारा लगातार शासन के पास पाठ पुरावा करने के बाद आखिर महानगरपालिका  अधिकारी एवं कर्मचारियों को सातवां वेतन का लाभ मिलने वाला है। जिसके चलते मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी का सत्कार उनके पीए जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। अब मनपा कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ मिलने जा रहा है जिसके चलते सभी के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है तथा सभी ने शासन एवं मनपा आयुक्त  का आभार माना।

Post a Comment

0 Comments

close