Header Ads Widget

गुरू नानक विद्यालय मे फ्लाइग विंग द्वारा आर्ट ऑफ लिंव्हीग का कार्यक्रम संपन्न

गुरू नानक विद्यालय मे फ्लाइग विंग द्वारा आर्ट ऑफ लिंव्हीग का कार्यक्रम संपन्न
अकोला-सिंध शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित स्थानीय सिंधी कॅम्प स्थित गुरुनानक विद्यालय मे दो दिवसीय आर्ट ऑफ लिव्हिंग का ध्यान, एकाग्रता एवं प्राणायम शिबीर संपन्न हुवा.प्रथम दिनपर फ्लॅईंग विंग टीम एवं आर्ट ऑफ लिव्हिंग के कपिल ठक्कर ने छात्रो को पढाई मे एकाग्रता कैसे प्राप्त करे इसका सुंदर विवेचन कर अन्य गुर सिखलाये.द्वितीय दिनपर अविनाश कळमकर ने श्वासोश्वास की अनेक क्रियांओ की जानकारी दी.श्वासोश्वासपर स्वास्थ हेतू नियंत्रण कैसे रखे आदी धीमी व गतिमान क्रियाओ का प्रात्यक्षिक दिया.कार्यक्रम का आभार मुख्याध्यापिका मीरा आहुजा ने माना.

इस शिबिर की सफलता हेतू पूनम मोटवाणी,किरण हिरानंदानी,श्वेता मुर्झनी,निशा बजाज,रश्मी कावना, हर्षा सचदेव,कोमल गजवानी, लक्ष्मी गजवानी,शोभा बालानी,भारती वाधवाणी,विना साधवानी आदीं ने सहयोग किया.कार्यक्रम आयोजन के सफलता हेतू शैलेंश कात्रे,प्रदीप किडीले,संतोष, चेतन कडू,गीता पंजवाणी,आशा आहुजा,भावना माखीजा,सौ केसवाणी,सौ चक्रे,सौ नलगे,प्रणिता रखे आदी शिक्षकवर्ग ने मेहनत ली.

Post a Comment

0 Comments

close