Header Ads Widget

Akola Agarwal Mahila Mandal:अग्रवाल महिला मंडल के उपक्रमो को भारी प्रतिसाद

Akola Agarwal Mahila Mandal:अग्रवाल महिला मंडल के उपक्रमो को भारी प्रतिसाद
अकोला-महाराजा अग्रसेन जयंती सप्ताह मे अग्रवाल महिला मंडल की ओरसे अनेक कार्यक्रम जारी होकर उसे महिलावर्ग एवं युवतीयो का भारी प्रतिसाद मिल रहा है.हाल ही मे महिला मंडल की ओरसे पाककला, सास बहू का तालमेल,फैंसी ड्रेस रेट्रो थीम स्पर्धा एव 1 मिनट गेम,हौजी हंगामा कार्यक्रम संपन्न हुये.हर कार्यक्रम की तरह इस कार्यक्रम में भी समाज की सभी सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया.अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा पाडिया,सचिव संतोष केडिया,कोषाध्यक्ष वंदना अग्रवाल इनकी ओरसे सभी का आभार व्यक्त किया गया.

सर्वप्रथम पाककला स्पर्धा के जज के रूप में गोपाल अग्रवाल देहलीवाला,आशिष अग्रवाल  इनका सहयोग प्राप्त हुआ. पाककला में ताल मखाना से मीठा बनाना इसमें प्रथम श्रीमती पुष्पादेवी सोनालावाला,द्वितीय श्वेता गोयनका,तृतीय लेखा अग्रवाल एवं सांत्वन पुरस्कार मनाली बगड़िया को प्राप्त हुवा.औट्स से नमकीन बनाना इस स्पर्धा में प्रथम वंदना अग्रवाल,द्वितीय पूजा अग्रवाल,तृतीय कांता गोयनका एवं सांत्वन पुरस्कार राजश्री अग्रवाल को प्रदान किया.रेट्रो थीमपर आधारित फैंसी ड्रेस स्पर्धा मे रंगारंग डायलॉग बोले गये.

इस स्पर्धा मे परीक्षक के रूप में प्राप्ति शर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ.इसमे उम्र 30 वर्ष से 50 वर्ष की श्रेणी मे प्रथम अनीता मुरारका,द्वितीय  प्रिया अग्रवाल,तृतीय ऐश्वर्या झुनझुनवाला एवं सांत्वन पुरस्कार दर्शना गोयनका को प्रदान किया गया.उम्र 50 से 70 वर्ष की श्रेणी मे प्रथम ज्योति गोयनका एवं यह सब बहने विनर रही साथ ही साथ 1 मिनट गेम शो मे प्रथम सरिता अग्रवाल,द्वितीय अर्चना बजाज, तृतीय ललिता अग्रवाल एवं सांत्वन पुरस्कार संगीता अग्रवाल,प्रीति तातीया,संगीता अग्रवाल को मिला. कार्यक्रम मे हौजी  हंगामा का सभी ने आनंद उठाया और सास बहू का तालमेल का एक राउंड सम्पन्न हुवा. इस समय सभी बहने उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close