घर पर ही लगा लिया गांजे का पेड़... और करने लगा बिक्री!
अकोट-जिले में कहीं गुटखा तो कई शराब या गांजा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसे देखकर लगता है कि इस प्रकार अवैध धंधे चलाने वालों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है क्योंकि लगातार विशेष पथक कार्रवाई कर रहा है फिर भी कुछ ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। उसी तरह कल मूर्तिजापुर में खाद्य व औषधि विभाग ने भी कार्रवाई को अंजाम दिया फिर भी अवैध धंदे करने वाले लोग बेखौफ नजर आते हैं। आज विशेष पथक को अकोट शहर मे खबरी द्वारा जानकारी दी गई की एक व्यक्ति अपने रिहायशी घर में अवैध रूप गांजे के पेड़ लगाकर उसकी बिक्री कर रहा है इस जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा गया।
आपको बता दें कि अकोट के भीमनगर परिसर में एक व्यक्ति जिसका नाम गणेश पांडुरंग दारोकार 45 वर्षीय व्यक्ति ने घर में नशीला पदार्थ यानी गांजे का पौधा लगाकर उसका संरक्षण किया व गांजा निकालकर ग्राहकों को बेचता है। इस जानकारी के आधार पर विशेष पथक ने आरोपी घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए घर से 12 फुट लंबाई का प्रतिबंधित गांजे का पेड़ जिसका वजन 10 किलो किमत अंदाजन ₹50000 बगैर परमिशन के बिक्री करते हुए दिखाई दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन अकोट मे एनडीपीएस एक्ट की कलम 20 बी अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जि. श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं उनकी विशेष पथक ने अकोट शहर में दोपहर 3:00 बजे अंजाम दी।
0 Comments