जुने शहर के स्वास्थ जाच शिबिर को प्रतिसाद
अकोला-जुने शहर के गोडबोले प्लॉट परिसर के हनुमान मंदिर प्रांगण मे अग्रवाल समिती एवं अग्रवाल मेडिकल सेवा संघ के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित स्वास्थ जाच शिबिर को भारी प्रतिसाद मिला.अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुये इस शिबिर मे डॉ अचिन मुरारका,डॉ श्रेय अग्रवाल,अग्रवाल मेडिकल सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद चिरानिया,डॉ मेघना बगडीया,डॉ कांचन लाखे,डॉ बेला राठी ने मरिजो की जाच कर उन्हे मार्गदर्शन किया.
इस शिबिर मे कुल 78 नागरिको ने लाभ लिया.शिबिर मे प्रमुखता से अस्थीरोग एवं फिजिओथेरपी की जानकारी दी गयी. संचालन अग्रवाल समिती के सचिव सुरेश अग्रवाल गुरुजी ने एवं आभार श्याम पोदार ने माने.शिबिर की सफलता हेतू श्याम पोदार,रवी अग्रवाल,सर्वेश सोनालावला आदीं ने मेहनत की.इस समय परिसर के महिला पुरूष नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे.
0 Comments