Header Ads Widget

संस्कृती संवर्धन समिती के मेरी महालक्ष्मी आरास प्रतियोगीता का पारितोषिक वितरण सम्पन्न

संस्कृती संवर्धन समिती के मेरी महालक्ष्मी आरास प्रतियोगीता का पारितोषिक वितरण सम्पन्न
अकोला- सामाजिक व सांस्कृतिक कार्य मे अग्रेसर संस्कृती संवर्धन समिती की ओरसे इस वर्ष गौरी गणपती उत्सव मे महिलाओ के कलागुण को प्रोत्साहन मिले इस हेतू “मेरी महालक्ष्मी आरास प्रतियोगीता” संपन्न हुयी,जिसे नागरिको का भारी प्रतिसाद मिला.इस प्रतियोगीता मे कुल ८५ महिला पुरुष प्रत्याशीयो ने सहभाग लिया.महालक्ष्मी के तीन दिवसीय उत्सव मे विविध प्रकार के सामाजिक,देशभक्ती, हिंदू धर्म की विविध परंपरा, निसर्ग आदी प्रकार की झाकी,संदेश इस प्रतियोगीता मे साकार किये गये थे.इस प्रतियोगीता का पारितोषिक वितरण कार्यक्रम शनिवार को स्थानिय बारा ज्योतिर्लिंग परिसर स्थित श्री.समर्थ पब्लिक स्कूल मे बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.इसमे अकोला की सौ.प्रियंका जाधव को प्रथम पुरस्कार,तेल्हारा के प्रशांत चहाजगुणे को द्वितीय पुरस्कार एवं  मंगलुरपीर की सौ. अर्चना सोनोने को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुवा. संस्कृती संवर्धन समिती की ओरसे प्रथम विजेता को 2 हजार रुपया,द्वितीय  क्रमांक के विजेता को 1500 रु एवं तृतीय क्रमांक के विजेता को 1 हजार रुपये नगद एवं स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र  देकर पुरस्कृत किया गया.उसी नुसार समिल्लीत सभी प्रत्याशीयो को प्रोत्साहन पर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये.इस समय संस्कृती संवर्धन समिती के अध्यक्ष डॉ. आर.बी.हेडा,कार्याध्यक्ष प्रा.नितीन बाठे,मनीष अग्रवाल,प्रा सत्यनारायण बाहेती,महिला कार्याध्यक्ष सौ.सोनल ठक्कर,सौ. रश्मी कायन्दे,सौ. मीनाक्षी आपोतीकर,विभाग संघचालक नरेंद्र देशपांडे,हेमेंद्र राजगुरू,इंद्राणी देशमुख,संस्कृती संवर्धन समिती के संयोजक महेश जोशी,सहसंयोजक स्वानंद कोंडोलीकर,शरद वाघ,समीर थोडगे समेत कार्यकारी मंडल के सदस्य निलेश देव,प्रशांत पाटील, राम भिरड,अतुल आखरे,विकास राठोड,हरीदास ठाकरे उपस्थित थे.इस समय डॉ.आर.बी.हेडा व प्रा बाठे ने विजयी प्रत्याशीयो का स्वागत कर समिती के सेवाभावी उपक्रमो की जानकारी दी.संचालन महेश जोशी ने एवं आभार सोनल ठक्कर ने माने.इस समय इस पारितोषिक वितरण कार्यक्रम मे महानगर एवं जिले के बहुसंख्य प्रत्याशी बडी संख्या मे सहपरिवार उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close