कार्मेल के प्राचार्य मॅथु का हुवा गौरव
अकोला-कार्मेल स्कुल के प्राचार्य फादर मॅथु का गौरव संपन्न हुवा.फादर मॅथु के जन्मदिन का औचित्य साधकर स्काऊट गाईड के सदस्य डॉ महेन्द्र खंदेडिया ने प्राचार्य फादर मॅथु को स्काऊट गाईड की टाय प्रदान कर उनका भावपूर्ण गौरव कर उन्हे दीर्घायु की शुभेच्छा प्रदान की.इस समय स्कुल की स्काऊट गाईड की शिक्षिका जेनी अंथोनी,स्काऊट प्रभारी राजू गायकवाड समेत विध्यार्थी व शिक्षिकाये उपस्थित थी.
0 Comments