आखीर शिवसेना ने क्यों किया ?
...अकोला सरकारी अस्पताल मे ठिय्या आंदोलन
अकोला- अकोला पश्चिम शिवसेना द्वारा अकोला जिला अस्पताल मे हो रही असुविधा से आम जनता को हो रही पेरशानी के कारण जिला सरकारी अस्पताल के डीन इनके कार्यालय मे शिवसैनिकों द्वारा ठिय्या आंदोलन करके जिला सामान्य अस्पताल मे डाक्टर व अधिकारीयों को सवाल पुछा गया। जिला अस्पताल मे हो रही असुविधा संबंध मे डीन कार्यालय मे बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी जिला अस्पताल की अवस्था सुधरी नही है।
जिसके चलते अकोला शिवसेना पश्चिम शहर प्रमुख के नेतृत्व मे अकोला शहर के सभी शिवसैनिको ने डिन कार्यालय मे ठिय्या आंदोलन करके जिला प्रशासन को लेखी स्वरूप मे लिखकर लिया गया यहांपर सप्ताह भर मे जिला सरकारी अस्पताल की स्वच्छता नियमित करने का एवं मरीजो को हो रही परेशानी इसपर परी तरह से ध्यान देने का आश्वासन दिया गया। इस आंदोलन मे उपस्थितों मे शिवसेना शहर प्रमुख राजेश मिश्रा, तरुण बघेरे, गजानन चव्हाण, अभय खुमकर,नितिन मिश्रा, मंगेश काळे,राहुल कराळे शरद तुरकर, मँजूसा ताई शेळके, सुनीता ताई श्रींवास, अनीता ताई मिश्रा, पंकज जायले, नितिन ताकवाले, आस्तिक चव्हाण,देवा गावंडे,नितिन ताथोड़,बबलू ऊके, रोशन राज, राजेश इंगळे, रुपेश ढोरे, रामेश गायकवाड़, संतोष रंनपिसे, गणेश बुंदेले, किरण येलवंनकर,लक्ष्मण पंजाबी, सुनील दुर्गिया, संजय अग्रवाल, पंकज श्रीवास, संजय अण्णा, मोहन वसु पाटिल, विश्वाश शिरसाट, सभी शिवसैनिक, उपस्थित थे।
0 Comments