Header Ads Widget

Distirct level football tournament:एकता ग्रुप द्वारा जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन...! गवलीपुरा टीम की शानदार सफलता

Distirct level football tournament:
एकता ग्रुप द्वारा जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
गवलीपुरा टीम की शानदार सफलता
अकोला- एकता ग्रुप द्वारा आयोजित जिला लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। जिसका अंतिम सामना बड़े रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मे गवलीपुरा की फुटबॉल टीम ने बाजी मारी। आपको बता दें कि, अकोला जिले में एकता ग्रुप द्वारा डिस्टिक लेवल पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अंतिम सामना गौलीपुरा बनाम खान राइडर के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच स्कोर को रोमांचक बना दिया था। दोनों टीमों ने एड़ी का जोर लगाकर मैच को जीतने का प्रयास किया किंतु सफलता किसी को नहीं मिली। जिसके कारण मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकाला गया। जिसमें गवलीपुरा ने 3. 0 से खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पंच की भूमिका के रूप में राजिक खान, ताज खान, शोएब खान,  मोहम्मद नावेद शहीद खान अब्दुल अजीज शहीद अहमद अंजार अहमद कुरेशी, फैजान उद्दीन ने भूमिका निभाई। खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद गवलीपुरा टीम ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस निकाला। 
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ अभय पाटील, कृष्णा अंधारे, करण सिंह चीमा, नासीर खान, पुलिस निरीक्षक विलास पाटील, संग्राम गावंडे, हाजी अब्दुल रहमान, अनीस खान, श्याम कुमार अवस्थी, शेख गनी, गवलीपुरा के सदर सलीम गौरवे शकूर खान लोधी, शकील खान लोधी, जाकिर खान, मुस्तफा पैलवान, राकीब खान, शकील खान लोधी, ताज मोहम्मद, सैयद हुसैन, सैयद नाजिम, जवाद सर, जमील अहमद, अब्दुल जावेद, इस्माइल भाई टीवी वाले आदि उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता का आयोजन एकता ग्रुप के राज़ीक खान, शोएब खान, ताज खान, मुजीब खान, मास्टर खान, के नेतृत्व में किया गया  था। 
तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुजीब खान, हसन खान, अमीन खान, अंजार खान, जुनैद खान, एजाज खान, रिजवान खान ने अथक प्रयास किया।

Post a Comment

0 Comments

close