खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई, बर्फ के स्टॉक को जब्त कर नष्ट किया गया
अकोला- खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अकोला द्वरा अकोट तहसील के मे. न्यू सौराष्ट्र होटल एंड कोल्ड ड्रिंक्स, जवाहर रोड, मैं प्रतिबंधित खाद्य सामग्री बेची जा रही है। इस आधार पर मे. न्यू सौराष्ट्र होटल अँड कोल्डड्रिंक्स, अकोट में सहायक आयुक्त सागर तेरकर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन नवलकार ने विक्रेता घनश्याम नारायणदास शर्मा के कब्जे में अस्वच्छ परिस्थितियों में रखी बर्फी का निरीक्षण किया और 28 किलो 5600 रुपये मूल्य की बर्फी जब्त की। साथ ही दुकान में हलवाई द्वारा बिक्री के लिए रखी मिठाइयों की ट्रे पर बेस्ट बिफोर डेट का जिक्र नहीं था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन नवलकार ने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक के नमूने को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है और विश्लेषण रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments