वाल्मीकी समाज का राज्यस्तरीय महाधिवेशन संपन्न
अकोला :- महाराष्ट्र राज्य वाल्मिकी मेहतर समाज बावनी पंचायत का राज्यस्तरीय महाधिवेशन महानगर मे बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.यह अधिवेशन तीन सत्र मे हुवा.प्रथम सत्र मे उद्घाटन एवं मान्यवरो का स्वागत हुवा,दुसरे सत्र मे समाज की विविध परंपरा, सामाजिक,आर्थिक, शैक्षिक,राजकीय, क्रीडा, महिला सक्षमीकरण, सांस्कृतिक एवं रोजगार संबंधी अनेक ज्वलंत समस्याओ पर चर्चासत्र होकर चिंतन मंथन किया गया.तिसरे समापन सत्र मे महाराष्ट्र की नयी कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.इस के साथ ही समाज की विविध परंपरा,मंगल कार्य का नियम, दुख के कार्य का नियम आदी मे कटोती की गयी. समाज की आर्थिक बचत हो,समय की बचत हो इस हेतू नियमो मे बदलाव किया गया.इस अधिवेशन मे प्रमुखता से बावनी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रताप निदाने,पूर्व महासचिव शिवचरण ढढोरे उपस्थित थे.
इस समय नवनिर्वाचित पदाधिकारी,महाराष्ट्र राज्य बावनी पंचायत के अध्यक्ष रमेश घोगलिया एवं कार्याध्यक्ष किशोर शेठजी पिवाल,सचिव शांताराम निदाने,गणेश बारसे का सत्कार किया गया.मंचपर रमेश गोडाले,अनुप खरारे,श्रावण जावळे,रमेश तोंडलायत,मदन चावरे,जयराज छबरीबंद,शाम पीवाल, सुभाष पवार,दिलीप चांगरे,जयप्रकाश चांगरे,संतोष बारसे समेत अन्य विविध क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे.प्रस्तावना प्रकाश घोगलिया ने की.अधिवेशन की सफलता हेतू मनोज सारवान, विजय सारवान,प्रताप झाझोटे,अमर डिकाव, नरेंद्र गोडाले,रवी सारसर,राजा सारवान,प्रकाश चंडाले, ने परिश्रम किया.अधिवेशन मे राज्य के विविध क्षेत्र के मान्यवरो की उपस्थिती रही.
0 Comments