अग्रसेन जयंती पर्व पर डॉक्टर्स की भव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता सम्पन्न
अकोला-अग्रसेन जयंती के पर्व में स्थानिय अग्रसेन भवन मे चल रहे जयंती कार्यक्रमो को समाज का भारी प्रतिसाद मिल रहा है. शनिवार को अग्रवाल समिती एवं अग्रवाल मेडिकल सेवा संघ के संयुक्त तत्वधान मे वैद्यकीय वर्ग की अंताक्षरी प्रतियोगिता बडे जल्लोष के साथ सम्पन्न हुयी.अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ. जुगल चिरानिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया.इस समय संगीतमय गणेशजी की धुन पर डॉ. शिल्पा चिरानिया,डॉ मेघना बगडीया गांधी,डॉ उषा चिरानिया, डॉ किरण गुप्ता,डॉ ममता अग्रवाल ने सामूहिक आरती नृत्य कर जल्लोष निर्माण किया.इस के पश्चात डॉ अजय झुनझुनवाला,डॉ गोविंद पाडीया,डॉ प्रशांत अग्रवाल आदी ने संगीतमय गीतो को प्रस्तुत कर अपनी कला को उजागर किया.कार्यक्रम मे सभी डॉक्टरो की अंताक्षरी ने सभी का दिल मोह लिया.इस अंताक्षरी कार्यक्रम मे डॉ राजेश्वरी खेतान,डॉ प्रीती अग्रवाल,डॉ शीतल मुरारका,डॉ शिल्पा चिरानिया,डॉ मुक्ता
बगडीया,डॉ ममता अग्रवाल,डॉ प्रशांत अग्रवाल,डॉ जुगल चिरानिया,डॉ सोनम अग्रवाल,डॉ उषा चिरानिया,डॉ किरण गुप्ता,डॉ आरती गोयनका,डॉ अर्चना अग्रवाल,डॉ चंचल पाडीया,डॉ प्रमोद चिरानिया आदी ने सहभाग लेकर एक से बढकर एक गीत गाकर धम्माल मचाई.सहभागी प्रत्याशीयो को स्व शशिकांत खेतान की स्मृती मे स्नेहभेट प्रदान की गयी.अपने प्रास्तविक मे डॉ चिरानिया ने स्वास्थ की जानकारी देकर अग्रसेन जयंती की शुभेच्छा प्रदान की.
अंताक्षरी कार्यक्रम का संचालन डॉ मेघना बागडीया गांधी एवं डॉ श्रद्धा सलामपुरीया ने एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रेय अग्रवाल एवं डॉ प्रियंका अग्रवाल ने किया.आभार अग्रवाल मेडिकल सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद चिरानिया ने माने.इस अनोखे कार्यक्रम मे समाज के महिला पुरुष भारी संख्या मे उपस्थित थे.
0 Comments