Header Ads Widget

दे........धक्का....!अकोला एसटी महामंडल की बसों की हालत हुई खस्ताहल

दे........धक्का....!
अकोला एसटी महामंडल की बसों की हालत हुई खस्ताहल
अकोला- अकोला जिले की एसटी महामंडल की बसे  पूर्ण रूप से खस्ताहाल हो चुकी है। वह बीच सड़क में कहीं भी बंद हो जाती है। इसका खामियाजा बस में बैठे यात्रियों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला अकोला से अकोट के लिए निकली तेल्हारा डिपो की बस क्रमांक mh40 एन 8273 के साथ पेश आया।
 यह बस अपने गंतव्य के लिए निकली ही थी के रेलवे स्टेशन  ब्रिज पर बस ने अचानक दम तोड़ दिया। जिसके कारण ढलान होने से बस पीछे आने लगी किंतु चालक की सतर्कता से उसने बस को पीछे आने नहीं दिया। इस दौरान वहां पर यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात थे उन्होंने बस चालक से बस आगे नहीं बढ़ने का कारण पूछा तो उसने कहा कि बस को धकेलना होगा वह आगे नहीं बढ़ रही है, तो फिर यात्रियों की मदद से बस को ढकेला गया। फिर कहां जाकर बस आगे बड़ी। 
आपको बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही अकोट से एक खबर सामने आई थी कि, एक बस को यात्रियों को ऐसे ही बंद होने के कारण से ढकेलना पड़ा था। अब यह दूसरी घटना एक ही दिन मे सामने आई है। जो एक चर्चा का विषय बन गई है। अगर रात के समय कहीं भी जंगल में ऐसी एसटी महामंडल की  बसें बंद हो जाए तो यात्रियों का क्या होगा यह समझने से परे है? अकोला एसटी महामंडल प्रशासन द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है। आपको बता दें कि इस बस में बड़ी संख्या में यात्री खचाखच भरे हुए थे, व दुसरी और से शालाओ के छात्र भी आ रहे थे। गनीमत रही कि, बड़ा हादसा नही हुआ।


Post a Comment

0 Comments

close