जल्लोष के साथ सम्पन्न हुआ अग्रवाल नवयुवक मंडल का आनंद मेला
अकोला- महाराजा अग्रसेन जयंती के पर्व पर अग्रवाल नवयुवक मंडल की ओरसे आनंद मेले का उपक्रम साकार किया गया, जिसे समाज की महिला पुरुष एवं युवावर्ग ने भारी प्रतिसाद दिया. स्थानीय जवाहर नगर परिसर के महाराजा अग्रसेन भवन मे संपन्न हुए इस आनंद मेले का प्रारंभ महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बसंत बाछुका, अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया,समिती के सचिव सुरेश गुरुजी, कालूराम फुड्स के संचालक सिद्धार्थ रुहाटीया, साकेत रुहाटीया,फर्स्ट क्राय स्कूल के संचालक राहुल सराफ, सागर भारुका,योगेश अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष कृष्णा पाडिया, सचिव सौ संतोष केडिया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल औरा की उपस्थिती मे दीप प्रज्वलित कर मेले का प्रारंभ किया गया. इस मेले मे भव्य लकी ड्रॉ घोषित किया गया, इसमे फ्रिज,वॉशिंग मशीन,होम थिएटर, एलईडी टीव्ही, सायकल, मायक्रोवेव्ह ,मिक्सर आदी पारितोषिक रखे गये थे. अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठानो से प्राप्त हुये इस लकी ड्रॉ पारितोषिक मे फ्रिज का पहला पारितोषिक शुभम अग्रवाल को प्राप्त हुआ. निखिल केडिया वॉशिंग मशीन के विजेता रहे.सायकल प्रतुल भारुका को प्राप्त हुई. तथा होम थिएटर कृष्णा पोद्दार को एवं एलईडी टीव्ही प्रवीण अग्रवाल को प्राप्त हुआ.मेले मे युवाओके मनोरंजन हेतू किस्मत का राजा, बोली बढाओ भाया, लाईव्ह गेम ,स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टॉल, बच्चो के लिए किमी गेम, ग्लास फोडो प्रतियोगिता,स्पिनर गेम, मिडल कार्ड, खुल जा सिमसिम, सेवन अप, स्पाइड पेपर, क्रिक बस, लकी नंबर आदी खेल रखे गये थे, जिसका लाभ बच्चो से लेकर वृद्ध ने लिया. इस आनंद मेले को अरविंद अग्रवाल,कल्पेश अग्रवाल, पुष्पक भारुका,यश अग्रवाल, आदित्य केजरीवाल,संदीप छावछरिया, मोहित धानुका आदी का सहयोग मिला. संचालन श्री कुमारने एवं आभार प्रदर्शन मंडल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने माने.सफलता हेतू नवयुवक मंडल के अभिजीत गोयनका,केतन गुप्ता, कृष्णा तातिया, दीपक ओ अग्रवाल,प्रणव सुरेका, साकेत सिंघानिया, आनंद अग्रवाल,केशव अग्रवाल, पुष्पक अग्रवाल,ऋषी अग्रवाल,कृष्णा बाजोरिया, शुभम पाडिया,शुभम अग्रवाल,योगेश गोयल,अनुराग झुंझुनवाला,लव अग्रवाल,संकेत मोदी, संदेश केडिया, यश गोयनका, प्रतिक अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल, यश शिंघानिया, शुभम सुरेका,रितेश चौधरी एवं सलाहकार संजय अग्रवाल मनपा,अभिषेक सोनालावाला,अमोल ककरानीया, भरत केजरीवाल,स्वप्नील पटवारी,केशव पोदार, मनोज मोर, मनोज अग्रवाल, विशाल बाजोरिया,अंकित अग्रवाल, रोशन अग्रवाल,रोहित रूगटा आदीने मेहनत की.
0 Comments