Header Ads Widget

आखिर पानी में बहे बालक को खोजने में मिली सफलता

आखिर पानी में बहे बालक को खोजने में मिली सफलता
अकोला- अकोट तहसील के तांदुळवाडी के दादा पोते दोनों सोनबडी मे भैंस लेकर जा रहे थे इस बीच घर लौटते समय प्रभाकर प्रह्लाद लावने 65 वर्ष तथा आदित्य विनोद लावणे 11 वर्ष यह दोनों दादा पोते मोहाडी नदी में बह गए थे। प्रभाकर प्रह्लाद लावणे इनका मृतदेह मिल गया था उन्हें अस्पताल में भी भर्ती भी किया गया था किंतु उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद उनकी लाश को भी उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया किंतु आदित्य पानी में बह जाने से अभी तक नहीं मिला था उसकी तलाश जारी थी जिसके चलते अकोट तहसीलदार के मार्गदर्शन में जिला आपत्ती व्यवस्थापन पथक के सुनील कल्ले, प्रशांत सायरे, वंदे मातरम आपत्कालीन पथक के उमेश आटोटे, प्रदीप मोहड़, नजर अली, मनीष मेश्राम, आदी तलाशी एवं बचाव पथक सदस्य लगातार तलाशी कर रहे थे। ऐसा ही अभियान 14 सितंबर की  सुबह तलाश अभियान  चलाया गया। जहां घटना हुई थी वहां से यह अभियान फिर से शुरू होने के बाद आखिर मोहाली नदी के पूरे  नदी परिसर को खंगाला गया जिसके बाद  दोपहर 12:00 बजे जिला आपत्ती व्यवस्थापन पथक  व कूरण खेड़ के वंदे मातरम आपत्कालीन पतक को सफलता मिली। आदित्य लावणे इनका शव मोहली नदी में देवरी गांव के समीप पथक को दिखाई दीया जिसके बाद आपत्ती व्यवस्थापन पथक के 2 दिनों के अथक प्रयास सफल हुए।

Post a Comment

0 Comments

close