भुसावल में खड़का रोड की समस्यों को लेकर आम आदमी पार्टी का सांकेतिक अनशन
(संवाददाता लियाकत शाह)
भुसावल- आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भुसावल शहर में खडका रोड के घटिया निर्माण कार्य की जांच व सड़कों की तत्काल मरम्मत, नगर पालिका की जर्जर उर्दू स्कूल की मरम्मत, सुरक्षा दीवार बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध सांकेतिक अनशन किया और शाम को नगर निगम प्रमुख संदीप चिंद्रावर को एक ज्ञापन सौंपा.
काम ना होने पर आंदोलन तेज होगा खड़का रोड क्षेत्र के व्यापारियों ने भी सांकेतिक भूख हड़ताल का समर्थन किया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका की ओर से मांगें पूरी होने तक आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. खड़का रोड की सड़क का काम अभी हाल ही में किया गया और सड़क बिगड़ना शुरू हो गई क्यों की खराब गुणवत्ता की सामग्री से सड़क का निर्माण किया गया. जो कुछ महीनो में ही खराब हो गई. इसलिए बारिश के दौरान कई जगहों पर यह क्षतिग्रस्त हो गई है. इसकी जांच कर मरम्मत कराई जाए, खड़का रोड स्थित नगर निगम की उर्दू स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है और छात्र-शिक्षक खतरे में पढ़ाई करते हैं. परिसर में मिल्लत में ड्रेन स्क्रीन और सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण के लिए पार्टी की तरफ से बात कही गई है. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव दिलीप सुरवाड़े, भुसावल तालुका समन्वयक प्रमोद पाटिल, युवराज महाजन, अल्पसंख्यक संभाग के जिला अध्यक्ष इरशाद खान आदि सहित पदाधिकारियों सांकेतिक अनशन में शामिल थे.
आप का नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन नगर पालिका द्वारा इन कार्यों पर ध्यान देने की मांग को लेकर आप द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन में खड़का रोड के स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों ने भी भाग लिया. दिलीप सुरवाड़े ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी इन कार्यों को पूरा नहीं कर लेती तब तक नगर निगम से लड़ाई जारी रहेगी. नगर निगम प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्याधिकारी संदीप चिन्द्रावर के साथ चर्चा की गई. इस मौके पर युवा नगर प्रमुख करण लखन, युवा सचिव जितेश कछवे, सलमान तड़वी, अनिल टाक आदि के साथ अधिकारी व व्यवसायी, दुकानदार मौजूद थे.
0 Comments